जल एवं पर्यावरण संरक्षण सम्मलेन

Published on
1 min read

दिनांक 18 जनवरी 2015

सरिता समग्र के अन्तर्गत 18 जनवरी 2015 को कुम्भ मेला क्षेत्र में पुण्य सलिला गंगा के किनारे यह सम्मलेन आयोजित है। यह सम्मलेन जल, नदी, जलस्रोत एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए आयोजित है। इस क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी व्यक्ति एवं संस्थाएँ कार्यक्रम में भाग लेने हेतु सादर आमन्त्रित है। इस सम्मलेन में पुरी के शंकराचार्य जी, माननीया उमा भारती जी (केन्द्रीय मन्त्री भारत सरकार) के साथ ही अनेक पीठों के आचार्य भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के आयोजन में लोकभारती एवं आर्ट ऑफ़ लिविंग सहित कई अन्य संस्थाओं की महत्वपूर्ण सहभागिता रहेगी। आप सभी सादर आमन्त्रित हैं।

स्थान

मठ मछली बन्दर , गंगोली शिवाला मार्ग (झूसी की ओर)

पुल नo 4 पार कर कुम्भ मेला क्षेत्र गंगा के किनारे इलाहाबाद।

Email-: vindhyavasinikumar@gmail.com

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org