जल संसाधन स्रोत की दूरी और जलापूर्ति प्रणाली का आकार

Author:
Published on
1 min read

परिकल्पना: किसी गांव/शहर/महानगर की आबादी जितनी अधिक होती है, पेयजल स्रोत से उसकी दूरी उतनी ही अधिक होती है। कारण: बड़े शहरों और महानगरों में सार्वजनिक स्वास्थ्य पर निवेश अधिक होता है। ऐसे में उम्मीद की जाती है वहां पेय जल शोधन और आपूर्ति व्यवस्था अधिक निवेश हुआ होगा। इसके अलावा पेय जल की उनकी भारी जरूरत को बड़े जल स्रोत से पूरा किया जाता है। कार्यप्रणाली: 10 गावों/शहरों/महानगरों को चुकर वहां के पेय जल आपूर्ति व्यवस्था के बारे में जानकारी इकट्ठी करें। खासतौर पर उन जलाशयों और नदियों से दूरी के बारे में पता लगाइये जहां से पानी आता है। अगला कदम: इन गावों/शहरों/ महानगरों के जल स्रोतों पर पड़ने वाले सीवेज के पानी के असर का एक समानांतर अध्ययन करें।

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org