रंगारंग भजन संध्या से हुआ राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन शिविर का समापन

उन्होंने बीच में अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात अन्तिम भजन शिर्डी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पर सवाली गाया और पूरा पण्डाल उनके इस गीत के साथ ताली बजाता रहा। संचालन संजय पुरूषार्थी ने अपने कर्मप्रिय आवाज में किया और श्रोताओं को मोहित किया गया। उनकी आवाज में रिकार्ड की गई गंगा की विनती के फिल्मांकन को भी प्रस्तुत किया गया। युवा कवियित्री स्मिता मालवीय ने हे गंगे माॅं तेरी धारा कविता गाई।
नगर निगम के नए नगर आयुक्त श्री आर पी सिंह ने कार्यक्रम की सराहना की और नगर निगम द्वारा लगाए शिविर के प्रयास को उत्तम बताया उन्होंने गंगा के संरक्षण में सरकार समाज को मिलकर कार्य करने पर जोर दिया और हस्ताक्षर अभियान में भी भागीदारी की। विशिष्ट अतिथि प्रेस क्लब के अध्यक्ष रतन दीक्षित ने प्रेस क्लब की सराहना की और कहा की मीडिया की भूमिका और भी अधिक होनी चाहिए। जिससे जन मानस को अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके।

एस एल यादव विधिक सलाहकार ने गंगा के प्रदूषण में ब्रिटिश लोगों की भूमिका की बात की। वही नगर निगम के शशिकान्त तिवारी ने शंकर जी की स्तुति पाठ किया। बाद में नगर आयुक्त ने सभी कलाकारों एवं अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया और रात्रि भोज के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में लोकेश जैन, सुनील कुमार गुप्ता, डाॅ. ए. के. रजा, धीरज गोयल, पूनम सिंह, अभय अग्रवाल, अवधेश कुमार निषाद, अशीष मालवीय, पूजा सिंह, मिथुन दूबे एवं अभिमन्यु आदि शामिल हुए।
संजीव प्रधान
पर्यावरण अभियन्ता
नगर निगम, इलाहाबाद
Posted by