क्या नदी बिकी (नुक्कड़ों पर एकल पाठ के लिये)

Published on
1 min read

बहती नदी के साथ बहता
वह समय
आता हुआ
छूटती है दूर तक
लहरों से बनी कृतियां
शब्दों से दूर बसी
नदी की गहराई में कविता
पर्वतों के बीच से
सबसे तरल दिल
बह रहा है
धड़कनों के साथ
किनारों पर
मिल रहा है जो
बस छूटता है
फिर भी अकेली
जंगलों और पर्वतों के
गांव
प्यासे हैं
दूर है अब भी नदी
नदी के होंठ से
मिल नहीं पा रहे हैं
होंठ गांवों के
बहने दो नदी को, कहने दो
कहने दो उसे भी एक कहानी
जो रोज सहती
और बहती और बहती।
बहने दो
रोक मत देना प्रवाह
पहाड़ पर नजरें गड़ाए
यह कौन से पंजे
यह कौन सी आंखे
बढ़ रही हैं नदी के पास, रोकने को
प्रवाह नदियों का
सूख जायेगी नदी तो
सूख जायेगी सदी
यह कौन नजरें, गाड़कर
इन पर्वतों को घूरता है
धीरे-धीरे नर्म चरागाहों को रौंद कर
बह रहा है
आंखें है
कि जैसे लोमड़ी की
बढ़ रहा है फाइलों के बीच से
हाकिमों के साथ
हुआ, वही हुआ
नदी बिक गई
बिक गई
गांव चौकन्ने, निहत्थें, प्रकृति के सामने शर्मिंदा
बेच दी हां बेच दी तुमने नदी
बेच दी है सांस
जंगल और जमीन से उठती हुई
आवाज
मुनाफे के लिए
बांटते हैं
दलाल नदियों के
सत्ता की दलीलें
फाइलों में बंद है अब
भविष्य नदियों का, फाइलों में बंद
फाइलो से
एक गोमुख जन्म लेगा
भ्रष्टाचार की लहरे उछालेंगी
ठहाके
डूबे हुए शहर के ऊपर
तैरेंगी
भ्रष्टाचार की नदियां
स्वच्छ पानी
आज संकट में है
संकट में पड़ी बेचैन
इधर-उधर
बिखरी हुई है
नदी की आत्मा
संकट में है समय
गांव संकट में
मौसम और दुनियाँ

संकट में है नदी
नदी को सुरंगों से बहाकर
बनेगी बिजलियों की ऊर्जा
पर विज्ञान के हाथ में हो डोर
उसकी
बुनियादी हक न माने जाये
गांवों के
डगमगा न जाये कहीं
दुनिया
हो रहा है आज ऐसा ही
होता रहेगा ठीक ऐसा ही
इससे पहले कि
टूटे बांध न हो प्रलय का रूप जहरीला।

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org