नदी तू बहती रहना

Published on
1 min read

पर्वत की चिट्ठी ले जाना, तू सागर की ओर,
नदी तू बहती रहना।

एक दिन मेरे गांव में आना, बहुत उदासी है,
सबकी प्यास बुझाने वाली, तू खुद प्यासी है,
तेरी प्यास बुझा सकते हैं, हम में है वो जोर।

तू ही मंदिर तू ही मस्जिद तू ही पंच प्रयाग,
तू ही सीढ़ीदार खेत है तू ही रोटी आग
तुझे बेचने आए हैं ये पूँजी के चोर।

नेता अफ़सर गुंडे खुद को कहते सूरज चाँद
बसे बसाए शहर, डुबाने बड़े-बड़े ये बांध
चाहे कोई भी आये, चाहे मुनाफा खोर

नदी तू बहती रहना, नदी तू बहती रहना

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org