32 हजार स्कूलों में पानी अनुपस्थित

23 Mar 2011
0 mins read

8 हजार स्कूलों में विद्यार्थी प्यासे


बच्चों के लिए तमाम अधिकारों के वादे करने के बाद भी हम उन्हें वो सब उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं जो उनकी आधारभूत जरूरत है। बात केवल शिक्षा के अधिकार की ही करें तो बच्चों को स्कूल भेजने की अपील करने के पहले हम यह भूल जाते हैं कि स्कूलों में बच्चों को वह सब नहीं मिलता जो छह घंटे किसी एक जगह रहने के दौरान चाहिए, मसलन, पानी, शौचालय आदि। किताबें, क्लास रूम, ब्लैक बोर्ड, चाक, शिक्षक आदि की उपलब्धता की जाँच तो बाद में, पहले तो यह जान लीजिए कि प्रदेश के 32 हजार स्कूलों में पानी की किल्लत है। साढ़े 8 हजार स्कूलों में तो पेयजल का कोई साधन ही नहीं है। लगभग 24 हजार स्कूली बच्चों को शाला में हैण्डपम्प तक न होने से पढ़ने-पढ़ाने से ज्यादा जरूरी कार्य पानी का इंतजाम करना होता है।

कहने को तो सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को स्कूल ले चलने के लिए भारी खर्च हो रहा है लेकिन बच्चों के लिए सर्व सुविधायुक्त स्कूल का अधिकार अभी बहुत दूर है। शहर के किसी निजी नहीं बल्कि सरकारी स्कूल की तरह गाँव में भी एक स्कूल हो, यह सपना भी दूर की कौड़ी लगता है। प्रदेश के जबलपुर, गुना, खण्डवा, मंदसौर, रीवा, सागर आदि जिलों के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में पीने के पानी की सबसे ज्यादा किल्लत है। छिंदवाड़ा, धार, खरगोन, उज्जैन टीकमगढ़, राजगढ़, मंदसौर, बैतूल सहित कई जिलों के कई स्कूलों में हैण्डपंप नहीं है। जबकि बिजली संकट को देखते हुए तय किया गया था कि हर स्कूल में कम से कम एक हैण्डपंप तो खुदवाया ही जाए।

राज्य शिक्षा केन्द्र के अफसरों का कहना है कि जिलों को सर्वशिक्षा अभियान में स्वच्छ पेयजल व्यवस्था के लिए राशि का आवंटन किया गया था। लेकिन जो तस्वीर सामने आ रही है वह चिंताजनक है। आयुक्त मनोज झलानी ने जिला परियोजना समन्वयकों से पूछा है कि जो राशि इन स्कूलों में पेयजल व्यवस्था के लिए दी गई थी, उसका क्या हुआ। यदि उपयोग नहीं हुआ तो इसकी वजह क्या है? जाँच और जबाव-तलबी की यह रस्म भी उतनी ही पुरानी है जितनी की यह समस्या।

स्कूल कितने पानीदार

प्राथमिक स्कूल

82 हजार 960

पेयजल व्यवस्था नहीं

6 हजार 271

हैण्डपंप नहीं

16 हजार 860

माध्यमिक स्कूल

27 हजार 536

पेयजल व्यवस्था नहीं

2 हजार 244

हैण्डपंप नहीं

6 हजार 966



यहाँ पेयजल सुविधा नहीं


जिला

स्कूल

जिला

स्कूल

बालाघाट

401

छतरपुर

418

छिंदवाड़ा

301

दमोह

288

धार

418

डिण्डौरी

380

जबलपुर

309

गुना

483

खण्डवा

347

खरगोन

240

मंदसौर

228

राजगढ़

250

रतलाम

202

रीवा

226

सागर

223

सिवनी

471

शाजापुर

513

श्योपुर

236

शिवपुरी

422

टीकमगढ़

292


(प्रस्तुत आँकड़े प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के हैं)

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading