sarva sewa sangh
sarva sewa sangh

43 वां सर्वोदय सम्मेलन / सर्व सेवा संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन

Published on
2 min read

19-20 फरवरी 2010 को सरू सजाई इन्डोर स्टेडियम, गुवाहाटी (असम) में होनेवाले संघ अधिवेशन का उद्घाटन गांधी विचार, अर्थशास्त्र के विद्वान एवं महात्मा गांधी द्वारा स्थापित गुजरात विद्यापीठ के कुलपति डा. सुदर्शन आयंगार के करकमलों द्वारा किया जायेगा।

महाराष्ट्र के आदिवासी जिले गढ़चिरोली में स्वास्थ्य, लोकशिक्षा, नशाबंदी, स्वालंबन आदि विषयों पर महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं, राष्ट्रीय एवं अंतरर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित डा. अभय बंग अधिवेशन के मुख्य अतिथि होंगे।

संघ महामंत्री श्री महादेव विद्रोही ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि संघ अध्यक्ष डा. सुगन बरंठ की अध्यक्षता में आयोजित इस अधिवेशन में उत्तर पूर्व की हिंसा व संबंधित अन्य समस्याओं तथा वर्तमान राष्ट्रीय परिस्थिति पर भी विचार-विमर्श होगा।

सर्व सेवा संघ का अगला अधिवेशन संघ-अध्यक्ष डॉ.सुगन बरंठ की अध्यक्षता में निम्न विवरण के अनुसार गुवाहाटी में होगा :

अधिवेशन की तारीख :

19 एवं 20 फरवरी 2010 (शुक्र एवं शनि)

समय :

सुबह 10 बजे

अधिवेशन स्थल : सरू सजाई इन्डोर स्टेडियम

आई.एस.बी.टी. (अन्तरराज्यीय बस अड्डा) के पास

राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक : 37

गुवाहाटी (असम)

यह स्थान गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से करीब 16 कि.मी. की दूरी पर है

अधिवेशन के विचारणीय विषय :

• बरतारा (शाहजहांपुर) अधिवेशन के रिपोर्ट की पुष्टि

• महामंत्री की रिपोर्ट

• पूर्वांचल की समस्याएं एवं हमारी जिम्मेवारी

• प्रदेश सर्वोदय मंडलों की रिपोर्ट

• संघ समितियों की रिपोर्ट

• अगला अधिवेशन

• अध्यक्ष जी की अनुमति से अन्य विषय

कैसे पहुचें :

• देश के सभी महत्वपूर्ण भागों से गुवाहाटी के लिए सीधी गाड़ियां हैं।

• कुछ गाड़िया कामख्या स्टेशन तक ही जाती हैं। यह गुवाहाटी शहर का ही एक स्टेशन है। यहां से गुवाहाटी 7 कि.मी. है।

• गुवाहाटी स्टेशन से अधिवेशन स्थल के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है।

• गुवाहाटी स्टेशन पर आपकी सहायता के लिए स्वयंसेवक उपस्थितरहेंगे।

अधिवेशन स्थल पर ही 21-22-23 फरवरी 2010 को 43 वां सर्वोदय सम्मेलन भी होगा।

सम्मेलन के लिए रेलवे ने किराये में 50 प्रतिशत की छूट दी है। रू.20/- प्रति फॉर्म के हिसाब से शुल्क भेजकर सेवाग्राम या वाराणसी कार्यलय से रेलवे कन्सेशन फॉर्म मंगाये जा सकते हैं।

बड़ी संख्या में लोकसेवकों एवं सर्वोदय मित्रों को अधिवेशन में शामिल होने की अपील है।

आपके यहां से अधिवेशन में कितने लोग आ रहे हैं और कब पहुंच रहे हैं इसकी लिखित सूचना अवश्य दें ताकि तदनुसार आवश्यक व्यवस्था की जा सके।

सम्पर्क – महादेव विद्रोही - 09428825908

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org