EVENT
अध्ययन व जाग्रति यात्रा
Posted on
सिम्पोडियम ऑफ एडवोकेसी फॉर हिमालयन ईशूज (साही), एक जाग्रति यात्रा का आयोजन कर रहा है। साही, हिमाचल और उत्तराखण्ड के 15 गैर सरकारी संगठनों का संगठन है। यात्रा रेणुका जी से प्रारम्भ होकर पौंटा साहिब में समाप्त होगी। इस यात्रा के दौरान गिरि नदी पर प्रस्तावित रेणुका बाँध से निचले क्षेत्र में पानी के प्रवाह में कमीं आने से लोगों और कृषि पर पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन भी किया जाएगा।15 जनवरी से शुरु होने वाली यह यात्रा 42 किमी. तक की दूरी तय करेगी।रेणुका जी पहुँचने वाले यात्रियों को वाया नाहन होकर पहुँचना होगा, सभी साथी हिमाचल टूरिज्म के टूरिस्ट सेन्टर में इकट्ठा होंगे।अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें- सुभाष मेंढापुरकर- 09418022118