आईसीमोड
आईसीमोड

आईसीटी फॉर माउंटेन डेवलपमेंट अवार्ड के लिये आवेदन

Published on
2 min read

आईसीटी फॉर माउंटेन डेवलपमेंट अवार्ड- 2018

आवेदन की अन्तिम तिथि- 30 नवम्बर, 2018

प्रिय मित्रों,

आईसीमोड का आपको अभिनन्दन,

हमें यह बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि आईसीमोड ने लगातार पाँचवें वर्ष आईसीटी फॉर माउंटेन डेवलपमेंट अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित करने का निर्णय लिया है। यह पुरस्कार पर्वतीय क्षेत्रों में विकास और पर्यावरण संरक्षण हेतु सूचना और दूरसंचार तकनीक के विकास (Information and Communications Technology for Development, ICTD) पर आधारित नई खोजों के लिए दिया जाता है। नई खोजों और उनके इस्तेमाल के लिए सम्मान पाने वाले पिछले विजेताओं के ICTD से जुड़ी खोजों का विवरण आप हमारी वेबसाइट पर पा सकते हैं।

हिन्दू कुश हिमालय क्षेत्र के आठ देशों जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, चीन, भारत, म्यांमार, नेपाल और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों के अतिरिक्त पूरे विश्व में आईसीटी फॉर डेवलपमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। बावजूद इसके पर्वतीय क्षेत्रों में विकास और पर्यावरण संरक्षण में इनके इस्तेमाल और विस्तार की हमारे पास कोई विस्तृत तस्वीर उपलब्ध नहीं है। इस आईसीटी फॉर माउंटेन डेवलपमेंट अवार्ड के माध्यम से हम आशा करते हैं कि इसके इस्तेमाल और एप्लीकेशन के बारे में और ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। हम यह जान पाएँगे कि पर्वतीय समुदाय के विकास के लिए कहाँ, कैसे और क्या किया जाना चाहिए।आवेदन, आईसीटी के सभी प्रकार (मोबाइल, रेडियो, इंटरनेट, वेब, डिजिटल कंटेंट, एप्लिकेशंस, ब्लॉग्स, रोबोटिक्स, मल्टीमीडिया, मोबाइल एप आदि) जो पर्वतीय क्षेत्रों के विकास और पर्यावरण संरक्षण के योग्य हो, किये जा सकते हैं।

आवेदन की शर्तें

1. यह अनिवार्य है कि हिन्दू कुश क्षेत्र में इनका इस्तेमाल किया जा रहा हो

2. इनका फोकस पर्वतीय क्षेत्रों के विकास और वातावरण पर होना चाहिए

3. इनका प्रभाव जमीनी स्तर पर दिखना चाहिए

पुरस्कारों की घोषणा इंटरनेशनल माउंटेन डे (आईएमडी), 11 दिसंबर 2018 को होगी। विजेताओं को पुरस्कार के अतिरिक्त सर्टिफिकेट्स भी दिये जाएँगे।

हम आपसे इस प्रतियोगिता में भाग लेने और आवेदन की आशा करते हैं।

आप इस अवार्ड के लिए इच्छुक लोगों को यह जानकारी निःसंकोच दे सकते हैं।

सादर

व्यवस्थापक की तरफ से

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org