अर्बन फॉरेस्ट्री से कम होगा प्रदूषण

Published on
1 min read

आजकल बड़े शहरों में अर्बन फॉरेस्ट्री का कॉन्सेप्ट अपनाया जा रहा है। जिसके जरिये शहरी क्षेत्र में छोटे-छोटे जंगल डेवलप किये जाते हैं। इसमें दो पेड़ों के बीच का गैप भी कम रखा जाता है। छत्तीसगढ़ के रायपुर, बंगलुरु जैसे शहरों में यह कॉन्सेप्ट अपनाया गया है। देहरादून में भी इसकी आवश्यकता है।

“वायु प्रदूषण बड़ी समस्या बनती जा रही है, जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो इसके बुरे परिणाम सामने आएँगे। अर्बन फॉरेस्ट्री के जरिये वायु प्रदूषण को काफी हद तक कम किया जा सकता है। वहीं, एयर एक्शन प्लान की भी आवश्यकता है।”
ऐसे लग सकता है वायु प्रदूषण पर अंकुश
अर्बन फॉरेस्ट्री :
कूड़ा प्रबन्धन :
पौधरोपण :
केन्द्रीय समेत अन्य संस्थानों ने लिया हिस्सा
सरकार को भेजेंगे एयर एक्शन प्लान

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org