आरओ प्लांट के लिये तरस रहा परासी गाँव

Published on
1 min read

एनजीटी के निर्देश पर गाँव का किया गया था चयन

24 हजार से अधिक आबादी, घनी बस्ती, तीन बिजली और एक कोल परियोजना से घिरी एरिया, बावजूद एक अदद आरओ प्लांट की नहीं पूरी हो सकी उम्मीद। जी हाँ, एनजीटी के निर्देश पर प्रशासन की तरफ से म्योरपुर ब्लॉक के परासी ग्राम पंचायत का चयन करने के बावजूद बाद में इस गाँव को आरओ प्लांट की सूची से निकाल दिया गया और इसे पाइप के जरिए पानी आपूर्ति से संतृप्त बताकर शासन को रिपोर्ट भी भेज दी गई।

अनपरा।
एनजीटी के आदेशों का अनुपालन हर हाल में होगा: कमिशनर
सोनभद्र।

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org