औरंगाबाद में पानी बिन शादियां टलीं

Published on
1 min read

औरंगाबाद/मदनपुर, 19 मार्च 2009

मदनपुर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में पेयजल की भारी किल्लत उत्पन्न हो गई है। पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने अब गर्मी के मौसम में कोई बड़ा काम नहीं करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत बंगर सहित कई गांवों में अप्रैल एवं मई महीने में होने वाली शादियों की तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है। हालात इतने बुरे हो गए हैं कि मवेशियों को भी पानी पिलाना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण अब दूसर गांवों से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं।
Tags - Aurangabad water, drinking water shortage in Aurangabad

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org