बंशी बैरवा

Published on
1 min read

प्रयास केंद्र संस्था, हरसौली, वाया दूदू, जिला: जयपुर, राजस्थान -303 008 बंशी बैरवा एक गरीब हरिजन परिवार से है, जिन्होंने अपनी सीमित पढ़ाई की और उसके बाद वे राजस्थान के सबसे अभावग्रस्त पंचायत समिति दूदू विकास खंड में पिछले 12 वर्षों से जल एवं मिट्टी संरक्षण और चारागाह विकास के काम में जुटे हुए हैं। इन्होंने अपने क्षेत्र में जन भागीदारी से प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की एक अहम भूमिका निभाई है और लोगों की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त किया है। साथ ही बंजर भूमि को कृषि योग्य बनाकर पशुपालन और डेयरी विकास से महिलाओं के लिए नये आमदनी के साधन बनाए हैं। आज ये जल संरक्षण, भू- संरक्षण और चारागाह विकास में प्रयत्नशील हैं।

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org