भूकम्प अवरोधक घर निर्माण पुस्तिका : दीवाल

Published on
2 min read

दरवाजे-खिड़कियाँ

आर-पार पत्थर

पत्थर की दीवाल की चिनाई करते समय 3 मुख्य बातों का ध्यान रखेंः


1. जहाँ तक सम्भव हो बड़े और चपटे पत्थरों का इस्तेमाल करें।

2. ऊपर दिए गए चित्र के अनुसार हर 2 फिट की ऊँचाई के बाद दीवाल पर, हर 4 फिट की दूरी पर, कम से कम एक आर-पार पत्थर का इस्तेमाल करें। यदि इससे ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं तो जरूर करें।

3. हर एक या दो रद्दे के बाद चिनाई थर (या लेवल) कर लें। इससे दीवाल अधिक स्थिर होती है।

ईंट की चिनाई

ईंट या ब्लाॅक की दीवाल में दो बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिएः



1. जोड़ अच्छी तरह कटने चाहिए अर्थात जोड़ एक के नीचे एक नहीं होना चाहिए।

2. दो ईंट के बीच में करीब आधा ईंच (या एक उंगली) का मसाला ही होना चाहिए। नीचे दिए गए चित्र में दिखाए दो में से किसी एक तरह की चिनाई की जा सकती है।

कोनों पर चिनाई के लिए ईंट थोड़ी-थोड़ी तोड़ी जा सकती है, जिससे सरिया चिनाई के बीच में आ जाए। ईंट की दीवाल 9 ईंच मोटी बन सकती है।

कांक्रीट-ब्लाॅक की चिनाई

कोनों की मजबूती

लिन्टल की पट्टी

गेबल की दीवाल

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org