चिकित्सा और ई वेस्ट का निपटान - उपेक्षित नजरिया


प्रतिदिन 550.9 टन चिकित्सा अपशिष्ट उत्सर्जित करने वाला और 70 प्रतिशत इलेक्ट्रॉनिक कचरे को पैदा करने वाला अपना देश दुनिया में इस लिहाज से पाँचवें स्थान पर है। मोबाइल फोन, कम्प्यूटर और ढेरों इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की रद्दी में भरमार हैं, लेकिन इनसे मनुष्य और पर्यावरण को होने वाला नुकसान ज्यों-का-त्यों बना रहता है। भारत में हर साल पैदा होने वाले 18.5 लाख टन ई-वेस्ट और चिकित्सा अपशिष्ट को ठिकाने लगाना एक बड़ी समस्या है। इन अपशिष्टों के सुरक्षित और प्रभावी प्रबन्धन सुनिश्चित करने के लिये कड़ी निगरानी और मूल्यांकन ढाँचे की जरूरत है। औद्योगिक संगठन एसोचैम और वेलोसेटी के एक संयुक्त अध्ययन से जानकारी मिली है कि भारत में सन 2020 तक प्रतिदिन 775.5 टन चिकित्सा अपशिष्ट पैदा होने की सम्भावना है। वर्तमान में प्रतिदिन 550.9 टन अपशिष्ट उत्सर्जित होता है। हर साल उत्सर्जित होने वाले चिकित्सा अपशिष्ट में सात प्रतिशत की बढ़ोत्तरी सम्भावित है। ‘अनअर्थिंग द ग्रोथ कर्व एंड नसेसिटी ऑफ बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट इन इण्डिया 2018’ नामक इस अध्ययन में कचरे के सुरक्षित और प्रभावी प्रबन्धन सुनिश्चित करने के लिये कड़े निगरानी और मूल्यांकन ढाँचे की जरूरत पर जोर दिया गया है।

अध्ययन के मुताबिक अपशिष्ट प्रबन्धन का बाजार अपने देश में सन 2025 तक 136.20 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक पहुँचने की सम्भावना है। चिकित्सा अपशिष्ट के खराब प्रबन्धन के कारण आमजन के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है।

गौरतलब है कि चिकित्सा अपशिष्ट के अलावा अपना देश भारत 70 प्रतिशत इलेक्ट्रॉनिक कचरे को पैदा करने वाला दुनिया का पाँचवाँ सबसे बड़ा देश है। मोबाइल फोन, कम्प्यूटर और ढेरों इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स देखते-देखते बेकार होकर रद्दी हो जाते हैं, लेकिन इनसे मनुष्य और पर्यावरण को होने वाला नुकसान ज्यों-का-त्यों बना रहता है। भारत में हर साल पैदा होने वाले 18.5 लाख टन ई-वेस्ट को ठिकाने लगाना एक बड़ी समस्या है।

वायु और जल प्रदूषण बढ़ाने में चिकित्सा और ई-वेस्ट अहम भूमिका निभा रहे हैं। दरअसल, बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण को लेकर बनाए गए नियम कायदों से खुद चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति जागरूक नहीं है। खतरनाक और संक्रमण फैलाने वाले वेस्ट का निस्तारण अलग ढंग से होता है जबकि सामान्य वेस्ट का अलग ढंग से। इसी तरह ई-वेस्ट के निस्तारण को लेकर भी जागरुकता का अभाव है। इलेक्ट्रॉनिक कचरे को कहाँ फेंका जाना है, किस स्तर पर और कैसे इसका निस्तारण होना है, इसकी जानकारी ज्यादातर लोगों को नहीं है।

एसोचैम और केपीएमजी का अध्ययन बताता है कि जनसंख्या के विस्तार, बढ़ते शहरीकरण और बाजार संस्कृति के चलते ई-वेस्ट इतना बढ़ गया है कि इससे वैश्विक स्तर पर पर्यावरण के लिये खतरा पैदा होने लगा है। हाल में किये गए एक अध्ययन के मुताबिक ई-वेस्ट मैनेजमेंट के मामले में मौजूदा हालात अच्छे संकेत नहीं दे रहे। दुनिया में हर रोज 26 लाख टन ई-वेस्ट ठिकाने लगाने की स्थिति सम्भवतः 2075 तक ही बन पाएगी। कनाडा में पिछले चार बरसों में ई-वेस्ट तीन गुना बढ़ चुका है। अनेक देशों में इसके लिये रचनात्मक प्रयास जारी हैं।

वहीं दूसरी ओर पर्यावरण मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक कचरे (ई-वेस्ट) और बायोमेडिकल कचरे के प्रबन्धन के लिये नए नियम अधिसूचित किये हैं। ये नियम पिछले नियमों से बेहतर हैं लेकिन उनके क्रियान्वयन में कठिनाइयाँ बनती रहेगी। इन नए नियमों के मुताबिक ई-वेस्ट प्रबन्धन के मामले में सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के निर्माता, आयातकों और अन्य आपूर्तिकर्ताओं को पहले साल यानी वर्ष 2017-18 में अपने कुल कचरे का 10 फीसदी निपटाने की जवाबदेही रहेगी। इसके बाद 2023 तक यह हर साल 10 फीसदी बढ़ेगी। सन 2023 के बाद सालाना लक्ष्य 70 फीसदी होगा। लेकिन स्वास्थ्य और पर्यावरण से जुड़े जोखिम कम करने का लक्ष्य इससे आंशिक रूप से ही हासिल होगा। जो कचरा निपटाया नहीं जाएगा वह इकट्ठा होता रहेगा क्योंकि व्यक्तिगत तौर पर और छोटे पैमाने पर इनका इस्तेमाल जारी रहेगा।

हम जान लें कि देश में ई-वेस्ट का 95 फीसदी कूड़ा-कचरा बीनने वाले लोगों से आता है। ऐसे में स्वैच्छिक संगठनों और नागरिकों के स्तर पर जागरुकता और सक्रियता जरूरी है। उत्पाद निर्माण करने वाली कम्पनियों को ऐसे नियम बनाने चाहिए कि वे स्वयं उपयोग में न आने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को वापस ले सके। इन उपकरणों की रिसाइकिलिंग ऐसे उपयुक्त स्थान पर की जाये, जहाँ किसी प्रकार की जनहानि या पर्यावरण को नुकसान न हो। इसके अलावा कबाड़ में फेंके गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उचित तरीके से ठिकाने लगाने के लिये असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों के व्यापक प्रशिक्षण के प्रबन्ध भी आवश्यक है।

हम सब जानते हैं कि बायोमेडिकल कचरा मनुष्यों और वन्य प्राणियों के स्वास्थ्य के लिये ई-कचरे से भी अधिक नुकसानदेह हो सकता है। सरकार ने नई नीति में क्लोरिनेटेड प्लास्टिक बैग, दास्तानों और ब्लड बैग के रूप में ऐसा कचरा उत्पादित करने वाली चीजों के निपटान के लिये और वक्त दिया है। साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देशों के अनुरूप ही इसे संक्रमणहीन करने की सुविधा भी स्थापित की जा रही है। अस्पताल, पशु चिकित्सालय तथा अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों आदि को एक वर्ष का समय दिया गया है कि वे बार कोडिंग और जीपीएस के साथ ऐसी व्यवस्था बना लें जिससे केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा-निर्देशों के मुताबिक जरूरत पड़ने पर उनके चिकित्सकीय कचरे को ट्रैक किया जा सके।

केवल गाइडलाइंस बना देने से लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता। इसके लिये सम्बन्धित पक्षों को जागरूक किया जाना भी उतना ही जरूरी है। एक तरफ अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिये हम बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार इत्यादि की कामना के साथ अग्रसर हैं लेकिन उनको एक बेहतर और सुरक्षित पर्यावरण देना भी हमारा ही कर्तव्य है।

श्री कुमार सिद्धार्थ स्वतंत्र पत्रकार एवं सामाजिक कार्यों से सम्बद्ध हैं।


TAGS

types of biomedical waste, medical waste wikipedia, how is medical waste disposed, biomedical waste management ppt, classification of biomedical waste, biomedical waste management 2017, categories of biomedical waste, medical waste disposal methods, What are examples of regulated medical waste?, What are examples of medical waste?, What is meant by medical waste?, What are the health care waste?, What is the Medical Waste Tracking Act?, Is blood a regulated waste?, What do they do with body parts after amputation?, How would you dispose of clinical waste?, What is medical waste disposal?, What is bio medical waste management?, How should infectious waste be disposed of?, What are the hospital waste?, How would you dispose of body waste?, What is disposed of in a red biohazard bag?, Is throw up a biohazard?, What is the color of biohazard warning labels?, How long does it take to recover from a leg amputation?, How long can a severed limb survive?, What are yellow clinical waste bags used for?, How do you dispose of hazardous waste?, How is biohazardous waste removed from the patient's room?, How is sharps waste disposed of?, What is the meaning of biomedical waste?, What is the meaning of waste segregation?, How is pathological waste disposed of?, Is urine a biohazard?, What is the general waste?, What is a cytotoxic waste?, What are the organs that remove waste from the body?, What is the removal of waste products from the body is called?, Who regulates disposal of medical waste?, What is considered a biohazard?, Is feces considered a biohazard?, Can you get sick from throw up?, What color do biohazard labels have to be?, What color indicates warning?, What are the signs and symptoms of amputation?, How long does it take for an amputated leg to heal?, How long can a limb survive without blood flow?, What do they do with body parts after amputation?, How should clinical waste be disposed of?, How can biomedical waste be disposed?, Where can I throw away old paint?, How can hazardous waste be disposed of?, What is bio medical waste management?, What makes something a biohazard?, How should infectious waste be disposed of?, How the waste is disposed of?, What is medical waste disposal?, What is disposed of in a red biohazard bag?, Why it is important to segregate waste?, What are the different types of waste?, How is pathological waste disposed of?, What are the infectious waste?, Is human urine considered a biohazard?, Is human waste considered a biohazard?, Where does the waste go?, What is considered general waste?, Can cytotoxic drugs cause cancer?, Why cytotoxic drugs are hazardous?, e waste in india statistics, e waste generation in india 2016, largest producer of e-waste in world, e waste treatment in india, current status of e-waste in india, e waste generation in india 2017, e waste generated in india per year, state wise e-waste generation in india, how is medical waste disposed, methods used in hospital waste disposal, biomedical waste disposal methods pdf, types of biomedical waste, how do hospitals dispose of medical waste, medical waste disposal colour code, description of method followed of biomedical waste, chemical disinfection of biomedical waste, What are the medical waste?, What is medical waste incineration?, What are examples of regulated medical waste?, What is a Hydroclave?, What are examples of medical waste?, How would you dispose of clinical waste?, What is the Medical Waste Tracking Act?, What does the hospital do with amputated limbs?, What is bio medical waste management?, What are the infectious waste?, What do you use an autoclave for?, How does an autoclave work?, What is the meaning of biomedical waste?, What is disposed of in a red biohazard bag?, What are yellow clinical waste bags used for?, How do you dispose of hazardous waste?, How would you dispose of body waste?, How full should a sharps container be?, What do they do with a dead body at the hospital?, How long does it take to recover from a leg amputation?, What is the meaning of waste segregation?, How is sharps waste disposed of?, How should infectious waste be disposed of?, What is the general waste?, Is an autoclave dry heat?, Why are autoclaves used?, What is the purpose of an autoclave?, What does the color change of the autoclave tape indicate?, e waste medical waste , india-major-e-waste-producer.


Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading