EVENT
द्वाराहाट में होगा "नौला मंथन कुंभ"
Posted on

नौला फाउंडेशन इंडिया सेव वाटर सिविल सोसाइटी द्वारा हिमालयन डिक्लेरेशन ऑफ स्प्रिंगशेड रेजुवेनेशन के तहत हितधारक सामुदायिक सहभागिता से उत्तराखंड में सभी पारंपरिक जल स्रोतों जैसे नौले धारे के संरक्षण और उनके पुनर्जीवित करने के लिए हितकारक सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम ‘‘पहाड़-पानी-परंपरा’’ की ऐतिहासिक नींव रखी है। इसी क्रम में बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान, द्वाराहाट में विश्व जल दिवस के अवसर पर 21 मार्च को नौला मंथन महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। नौलों के संरक्षण के लिए कार्यक्रम में शामिल होने और अपने विचार रखने के लिए आप स्वतंत्र हैं। 

अधिक जानकारी के लिए इन फोन नंबरों पर संपर्क करें- 

संदीप मनराल - 9536336035
ईमेल - naulafoundation@gmail.com

Attachment