इलेक्ट्रान क्या है? अर्थ और परिभाषा (What is electron? meaning and definition)

इलेक्ट्रान क्या है? अर्थ और परिभाषा (What is electron? meaning and definition)

इलेक्ट्रान - (पुं.) (अ.) - भरण विद्युत, आवेश वाला आधारभूत अति सूक्ष्मकण, जो परमाणु से छोटा होता है तथा समस्त परमाणुओं के कोशों में नाभिक के चारों ओर चक्कर लगाता रहता है।

इलेक्ट्रोड - (पुं.) - (अग्रे.) विद् युत परिपथ में धन-आवेश और ऋण आवेश वाले वे दो ध्रुव (सिरे) जिनके मध्य का विभवांतर voltage विद् युत धारा के प्रवाह को प्रेरित करता है। नोट-धन आवेश वाला ध्रुव ‘एनोड’ कहलाता है तथा ऋण आवेश वाला ध्रुव ‘कैथोड़’। दोनों सिरे सामान्य रूप से इलेक्ट्रोड कहे जाते हैं।