गंग धार

25 Jun 2015
0 mins read
लांघ वन उपत्यका
त्रिलोक ताप हरण हेतु
हिमाद्रि तुंग कन्दरा
त्याग कर निकल चली
स्वमार्ग को प्रशस्त कर
अतुल उमंग से भरी
विरक्त भाव धार कर
प्रवेग से उमड़ चली

कभी सौम्य पुण्यदा
रौद्र रूप धारती कभी
ब्रह्म के विधान का
दिव्य लेख लिख रही
विवेकहीन मनुज को
प्रचंड प्रदाहिनी बनी
अदम्य शक्ति से भरी
दम्भ भंग कर रही

व्यथित के परित्राण हेतु
बह रही सुरसरि
प्रचंड नाद सुन अवाक्
सृष्टि देखने लगी
कामना परोपकार
सह अपूर्व त्याग धारे
जाह्नवी चली चली
अवनि हर्षने लगी

जगति के हितार्थ
ममत्व की छवि लिये
विवेक - धैर्य धारती
गॅंग धार बह रही
अकाल को विनाशती
हरीतिमा बिखेरती
सुकर्म करती तापसी
जलधि ओर बढ़ रही !

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading