EVENT
गंगा खनन के विरोध में अनशन
Posted on

6 फरवरी 2009 से मातृ सदन हरिद्वार में स्वामी दयानन्द जी का अनशन अनवरत जारी है जिनकी मुख्य मांग हरिद्वार में हो रहे गंगा के ढांगों में खनन को बन्द करवाने के लिए है। हरिद्वार में सैकड़ों ट्रैक्टर, ट्रक, जेसीबी मशीन से भयंकर खनन से गंगा भयानक रूप से प्रदूषित हो रही है। कई तटों एवं द्वीपों का विनाश हो चुका है। और यह खनन लगातार जारी है।

गत वर्ष मातृ सदन के स्वामी निगमानंद द्वारा 73 दिन का अनशन 20 /1/2008 से 1/4/2008 तक चला। स्थिति खराब होने पर भाजपा की खण्डूरी सरकार द्वारा लिखित समझौता हुआ और खनन बंद हो गया। परंतु सरकार ने वायदा खिलाफी की एवं धोखाधड़ी करते हुए 10 महीने बाद 4/2/09 से दोबारा खनन खोल दिया। आज अनशन का 26वां दिवस है और सरकार चुप है। कृपया जल की रक्षा करने वाले इस संत की तपस्या में अपना समर्थन दें।

1- मुख्य मंत्री उत्तराखण्ड को फैक्स करें - नं 0135 -2755102
2- प्रधान मंत्री एवं अध्यक्ष गंगा बेसिन प्राधिकरण को फैक्स करें - नं 011 23019545, 23016857

Tags - Mining in Ganga, Mother House (Matri sadan), Haridwar, Swami Dayanand, destruction of beaches and islands. Knduri BJP government, the protection of water in Hindi