स्वच्छता अपनाये, खुशहाल रहे
स्वच्छता अपनाये, खुशहाल रहे

हम और हमारा स्वास्थ्य (कक्षा -2)

Published on
1 min read

कक्षा 2 के छात्रों के लिए शिक्षक उनको अपने स्वच्छता और स्वास्थ्य के बारे में बताएं। मानव मल का समुचित निपटान हो इसका ध्यान रखें। घर, स्कूल, आस-पास को साफ–सुथरा रखना। जहां-तहां कूड़ा कचरा नहीं फेंकना। कूड़े को कूड़ेदान में डालना। पीने के बर्तन को ढँक कर रखना। सदैव स्वच्छ पानी पीना। ढका हुआ भोजन करना। गंदगी से होने वाली बीमारियों को जानना आदि सब चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है तभी हम स्वच्छ और स्वस्थ्य बन सकेंगे।

बच्चों से शरीर, घर, आस-पास कपड़ों की सफाई, गंदगी से होने वाली बीमारियों, गंदा पानी पीने एवं बिना ढका भोजन करने से होने वाली बीमारियों पर चर्चा करें। कक्षा व आँगन की सफाई तथा बच्चों के कपड़े नाखून एवं शरीर की सफाई का अवलोकन करें। बीमार बच्चे के अभिभावक से संपर्क करें। बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाएँ।

जल के स्रोतों पर चर्चा करें। पानी छानकर भरने के महत्व को समझाएं। विद्यालय में पीने के पानी को छानकर भरवाएँ स्वच्छ जल पीने के लाभ बताएँ। तभी हमारा समाज और बच्चे अपने स्वास्थ्य के बारे में जान सकेंगे।

पूरा कॉपी पढ़ने के लिए अटैचमेंट देखें
 

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org