स्वच्छता अपनाएं, स्वस्थ्य रहें
स्वच्छता अपनाएं, स्वस्थ्य रहें

हम और हमारा स्वास्थ्य (कक्षा - 4)

Published on
1 min read

कक्षा 4 के बच्चों के लिए ‘हम और हमारा स्वास्थ्य’ पुस्तिका तैयार की गई है। इसके द्वारा बच्चों में स्वच्छता-संबंधी अच्छी आदतों का विकास होगा। इस पुस्तक में दिए गए पाठों का कक्षा, में केवल पढ़ाया जाना ही पर्याप्त नहीं है, अपितु बच्चों में स्वास्थ्य-संबंधी अच्छी आदतों का विकास किया जाना भी आवश्यक है। पुस्तक में दिए गए बिन्दुओं को विस्तार से समझाने हेतु बच्चों से चर्चा करें।

पाठ में दिए गए उदाहरणों के अतिरिक्त अन्य उदाहरण भी दैं। साथ ही बच्चे पाठ में दी गई बातों का पालन करते हैं, यह देखने के लिए उनके व्यवहार का अवलोकन करें, उनसे प्रश्न भी पूछें। इस पुस्तक में दिए गए पाठों की विषयवस्तु के माध्यम से बच्चों द्वारा सीखी गई दक्षताओं का विवरण एवं शिक्षण निर्देश नीचे दिए जा रहे हैं। आपसे अनुरोध है कि आप बच्चों में अपेक्षित दक्षताओं का विकास करें।

पूरा कॉपी पढ़ने के लिए अटैचमेंट देखें
 

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org