हरदा और खंडवा में किसानों का जल सत्याग्रह


मध्य प्रदेश के खंडवा और हरदा जिले के गांवों के लोग पिछले 16 दिनों से नर्मदा नदी के पानी में खडे़ होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। नर्मदा पर बने ओंकारेश्वर डैम में पानी का स्तर 189 मीटर से बढ़ाकर 193 मीटर करने के विरोध में यह जल सत्याग्रह हो रहा है। गांव वालों की मांग पुनर्वास, उचित मुआवजे और पानी का स्तर घटाने को लेकर थी। 520 मेगावॉट की क्षमता वाला ओंकारेश्वर डैम नर्मदा नदी पर बने कई बडे़ डैम प्रोजेक्ट्स में से एक है। ग्रामीणों का कहना है कि डैम में पानी का स्तर बढ़ने से आसपास के कई गांव और जमीनें डूब जाएंगी। उनका दावा है कि 1000 एकड़ जमीन अभी ही डूब चुकी है और 60 गांव डूबने के कगार पर हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पानी का स्तर बढ़ने से करीब 50 हजार लोगों की आजीविका पर असर पडे़गा।

India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org