जिंदल प्राइज़ के लिए आवेदन आमंत्रित

हमारे देश को बदलाव की जरूरत है। नैतिक आदर्शों, शांति, स्वास्थ्य, शिक्षा और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देते हुए, उन व्यक्तियों तथा संस्थाओं को प्रोत्साहित एवं प्रेरित करने के लिए जिन्होंने समाज की सेवा की है और एक अंतर पैदा किया है, सीताराम जिंदल फाउंडेशन ने एक प्रतिष्ठित पुरस्कार-जिंदल प्राइज़ की शुरुआत की है। यह वार्षिक पुरस्कार निम्नलिखित पाँच श्रेणियों में व्यक्तियों या संस्थाओं द्वारा किये गये असाधारण योगदान को सम्मानित करेंगेः

• ग्रामीण विकास और गरीबी उन्मूलन
• स्वास्थ्य (औषध-रहित चिकित्सा समेत)
• शिक्षा (नैतिक उत्थान पर विशेष बल समेत)
• विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण
• शांति, सामाजिक सौहार्द और विकास



'जिंदल पुरस्कार’ के लिए नामांकन आवेदन आमंत्रित हैं।

• नामांकन निर्धारित प्रारूप पर अंग्रेजी/हिन्दी में ही भेजा जाना है। नामांकन पत्र www.jindalprize.org से डाउनलोड कर सकते हैं।

स्वयं नामांकन स्वीकार्य नहीं हैं। स्वयं नामांकित प्रविष्टि को सरसरी तौर पर खारिज कर दिया जाएगा।

अधूरा नामांकन प्रपत्र एक वैध नामांकन के रूप में विचार नहीं किया जाएगा।

• किसी भी अधिक जानकारी और पात्रता मानदंड के लिए आप वेबसाइट www.jindalprize.org देख सकते हैं

• नामांकन प्रपत्र सभी आवश्यक जानकारी के साथ निर्धारित प्रारूप में डाक द्वारा निम्न पते पर भेजें:

'नामांकन'
महासचिव
जिंदल पुरस्कार सचिवालय
11, ग्रीन एवेन्यू डी -3 सेक्टर के पीछे,
वसंत कुंज
नई दिल्ली 110070


नामांकन की प्राप्ति के लिए • • अंतिम तिथि 30 जून 2011 है

पुरस्कार विजेताओं का चयन नौ गणमान्य व्यक्तियों की ज्यूरी द्वारा किया जाएगा।

ई-मेल-info@jindalprize.org

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading