chal khal
chal khal

जल संरक्षण से पानीदार हुआ लुठियाग गाँव

Published on
2 min read

जिस तरह से लुठियाग गाँव के ग्रामीणों ने 40 मीटर लम्बी और 18 मीटर चौड़ी झील का निर्माण किया इसी तरह ही लोग चाल-खाल का निर्माण करते थे। इस निर्माण में कहीं पर भी सीमेंट का इस्तेमाल नहीं है। इस चाल को जमीन के अन्दर खोदा गया है। बस इसी में बरसात का पानी एकत्रित होता है, जो निचले स्थानों के प्राकृतिक जलस्रोतों को तरोताजा रखने का यह अद्भुत तरीका लोक ज्ञान मेें ही मिलता है। जिसे लुठियाग गाँव के लोगों ने इतनी बड़ी चाल का निर्माण करके बता दिया कि जल संरक्षण में लोक ज्ञान ही महत्त्वपूर्ण है।

Rainwater Harvesting in Luthiyag village Uttarakhand
पिछले दो वर्ष से हम विश्व पर्यावरण दिवस प्रहरी झील में मनाते आ रहे हैं। झील को विस्तार देकर बरसाती पानी के संरक्षण के लिये आगे भी कार्य किया जाएगा। आज गाँव के 204 परिवार झील से पर्याप्त पानी ले रहे हैं।
-सीता देवी, ग्राम प्रधान लुठियाग
पानी के संरक्षण के क्षेत्र में लुठियाग ने एक नई मिसाल पेश की है। इस गाँव से जिले के अन्य गाँवों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए, ताकि पानी के संरक्षण में हम प्रदेश ही नहीं देश में नया मुकाम हासिल कर सके।
-मंगेश घिल्डियाल, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org