मैली हुई गंगा


शहरों से सीवेज का पानी गंगा में छोड़ा जा रहा है जिससे गंगा में प्रदूषण हो रहा है और उसका पानी पीने लायक भी नहीं बचा है। दो और पैमानों पर गंगा का पानी फेल हुए है और वो हैं टर्बिडिटी आम शब्दों में कहें तो पानी में धुंधलापन। गंगाजल में ये कमजोरी गंगोत्री में सबसे ज्यादा दिखाई दी है लेकिन बाकी जगहों पर भी ये तय मात्रा से कहीं ज्यादा है जिससे गंगा मैली हो गई हैं।
 

India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org