महानदी का निजीकरण

Published on
3 min read

छत्तीसगढ़ में एक-एक कर नदियों के पानी पर कंपनियों को मालकियत दी जा रही है। प्राकृतिक संसाधनों पर स्थानीय समुदाय के अधिकारों की अवहेलना कर कंपनियों को सौंपा जा रहा है। महानदी पर कई कंपनियां अपनी-अपनी बैराज बनाएंगी और इकट्ठा होने वाली पानी को बेचेगी। जिससे वे करोड़ों रुपए कमाएंगी। इतना ही नहीं सरकार ने उनको कई तरह की टैक्स में छूट भी दी है। महानदी के पानी के इस निजीकरण के बारे में बता रहे हैं संजय पांडेय।

कंपनियों के आगे दम तोड़ती महानदी

बजट सत्र में कांग्रेसी विधायक के सवाल के जवाब में जल संसाधन मंत्री रामविचार नेताम ने 72 पावर प्लांट कम्पनियों के साथ महानदी पर बैराज बनाने के वास्ते 5 साल के लिए एग्रीमेंट किए जाने की बात स्वीकार कर ली। हैरत की बात तो यह है कि रायगढ़ और जांजगीर-चांपा जिले में पावर प्लांट लगाने के लिए महानदी पर बैराज बनाने के वास्ते एग्रीमेंट करने वाले उद्योगपति आने वाले 5 साल तक सरकार को एक धेला जलकर भी नहीं देंगे। अनुबंध के मुताबिक उद्योगपतियों को हर साल प्रस्तावित बैराज से 976.53 घनमीटर पानी मिलेगा। वर्तमान दरों के मुताबिक इतनी भारी मात्रा से सरकार को एक साल में 585 करोड़ 92 लाख रुपए का जलकर मिलता। दूसरी ओर लागत निकालने के एवज में सरकार ने 5 साल तक अरबों रुपए का जलकर ही माफ कर दिया।

किसानों के लिए केवल 2 फीसदी

जिन कम्पनियों के साथ महानदी पर बैराज बनाने का अनुबंध किया गया है वे कम्पनियां निर्माण का खर्च उठाने के बदले महानदी का पानी किसानों को देने या नहीं देने के लिए स्वतंत्र है। यानि कि 5 साल तक रायगढ़ और जांजगीर चांपा के किसान महानदी के पानी का उपयोग नहीं कर पाएंगे। अनुबंध के मुताबिक किसानों को 20 प्रतिशत पानी दिए जाने का उल्लेख है मगर यह कैसे और किस मात्रा में दिया जाएगा, इस बात का एग्रीमेंट में कोई उल्लेख नहीं किया गया है। दूसरी ओर इस बात का उल्लेख किया गया है कि कम बारिश होने या तेज गर्मी पडऩे की स्थिति में पानी के वाष्पीकरण की वजह से उद्योगपति पानी देने अथवा नहीं देने के लिए स्वतंत्र रहेंगे।

कांग्रेस कर चुकी है कारनामा

8 साल पूर्व जब अजीत जोगी की कांग्रेस सरकार सत्ता में थी तब राजनांदगांव जिले में शिवनाथ नदी पर रेडियस वाटर कम्पनी द्वारा बैराज बनाने के लिए सरकार द्वारा अनुबंध करने का मामला सामने आया था। उस वक्त भाजपा विधायकों ने खूब हंगामा विधानसभा में मचाया गया था। दोनों सरकारों के अनुबंध में फर्क केवल इतना है कि बीजेपी ने 5 साल के लिए एग्रीमेंट किया है दूसरी ओर रेडियस वाटर के साथ हुए एग्रीमेंट में बैराज पर पूरा अधिकार कम्पनी का है।

नहीं उगेगी फसल

नदी बेचने से किसानों को पानी नहीं मिलेगा, नतीजा ना खेती होगी और ना किसानी बचेगी। उद्योगपति बैराज बनाने को करोड़ों खर्चेंगे मगर 5 साल के भीतर बैराज की संग्रहण क्षमता से कई गुना ज्यादा पानी उपयोग कर लेंगे। अनुबंध में सरकार द्वारा किसानों के पक्ष में कुछ नहीं लिखा गया है केवल औद्योगिक प्रयोजन से बैराज बनाया जाना लिखा गया है।

जिला

नदी

बैराज

लागत राशि

जलकर प्रति साल

रायगढ़

महानदी

साराडीह

372 करोड़ 84 लाख

136 करोड़ 40 लाख

रायगढ़

महानदी

कलमा

163 करोड़ 92 लाख

139 करोड़ 92 लाख

रायगढ़

महानदी

मिरौनी

319 करोड़ 44 लाख

120 करोड़

जांजगीर-चांपा

महानदी

बसंतपुर

209 करोड़ 1 लाख

133 करोड़ 20 लाख

जांजगीर-चांपा

महानदी

शिवरीनारायण

116 करोड़ 44 लाख

56 करोड़ 40 लाख

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org