नैशनल साइंस टैलंट सर्च एग्जाम

Published on
1 min read

शुरू हो गया ग्लोबल एजुकेशन ऐंड स्किल ऐग्जिबिशन दिल्ली के प्रगति मैदान में 28 सितंबर से ग्लोबल एजुकेशन ऐंड स्किल पर ऐग्जिबिशन और कॉन्फ्रेंस वर्ल्ड डाईडैक इंडिया 2011 शुरू हो गया है। हॉल नंबर 12 और 12 ए में यह 30 सितंबर तक चलेगा। इसका समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक का होगा। इस ऐग्जिबिशन में अडवांस्ड और इनोवेटिव एजुकेशन मटीरियल से आप रूबरू हो सकेंगे।

फिट्जी द्वारा आयोजित किया जाने वाला नैशनल साइंस टैलंट सर्च एग्जाम 9 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इसमें 8वीं से 11वीं तक के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन बिना लेट फीस के 28 सितंबर तक और लेट फीस के साथ 5 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कराए जा सकते हैं। रिजल्ट की घोषणा 15 अक्टूबर को की जाएगी। रजिस्ट्रेशन फीस 50 रुपये है। एग्जाम में अव्वल रहने वालों को स्टडी स्कॉलरशिप के साथ साथ कैश अवार्ड भी दिए जाएंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी www.fiitjee.com से ली जा सकती है। रिजल्ट http://nstse.fiitjee.com पर उपलब्ध होंगे।
 

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org