नदी-तालाबों की अहमियत कब समझेगा प्रतापगढ़ प्रशासन

12 Jun 2016
0 mins read


बुन्देलखण्ड का सूखा, एक नजीर बन चुका है। सो, स्थानीय संगठनों की पहल पर उत्तर प्रदेश का शासन कुछ नजीर पेश करने के मूड में दिखाई दे रहा है। उसने वहाँ 100 परम्परागत तालाबों के पुनर्जीवन की घोषणा की है; 50 तालाब महोबा में और 50 उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले शेष बुन्देलखण्ड में। खेत-तालाबों को लेकर एक घोषणा वह पहले कर ही चुका है।

मनरेगा के तहत बुन्देलखण्ड में 4,000 हजार अन्य तालाबों के पुनर्जीवन की भी घोषणा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कर आये हैं। कहा जा रहा है कि मानसून आने से पूर्व यह काम पूरा कर लिया जाएगा। इन घोषणाओं को लेकर स्थानीय स्वयंसेवी संगठन भी अपनी पीठ ठोक रहे हैं और उत्तर प्रदेश शासन भी। घोषणा यदि बिना भ्रष्टाचार और समय पर जमीन पर उतरती है, तो यह पीठ ठोकने का काम है भी।

ये प्रयास, यह आभास दे सकते हैं कि उत्तर प्रदेश शासन ने नीतिगत तौर पर मान लिया है कि वर्षा जल संचयन ढाँचे ही बुन्देलखण्ड जल समस्या का मूल समाधान हैं। किन्तु केन-बेतवा नदी जोड़ को लेकर जो सहमति उत्तर प्रदेश शासन ने प्रकट की है, उसे देखकर आप यह नहीं कह सकते। उत्तर प्रदेश के जिला प्रतापगढ़ में जो रवैया राज्य शासन और स्थानीय प्रशासन ने अख्तियार किया है, उसे देखकर तो शायद आप तालाबों और नदियों के प्रति उनकी समझ पर ही सवाल खड़ा कर दें।

 

विषम जल परिस्थितियाँ


गौरतलब है कि प्रतापगढ़, पानी की विषम परिस्थितियों वाला जिला है। जिले के कुण्डा, बाबागंज और बिहार विकासखण्ड के कई इलाके जल प्लावन से हलकान रहता है, तो सदर तहसील का इलाका भूजल स्तर के लगातार नीचे जाने के खतरे से।

शिवगढ़ विकासखण्ड, भूजल में बढ़ते फ्लोराइड और इसके कारण फ्लोरोसिस बीमारी से प्रभावित गाँवों की बढ़ती संख्या वाला विकासखण्ड है। जिला प्रतापगढ़ के कई गाँवों के भूजल स्रोत खारे हो चुके हैं। कई में भारी धातु तत्व सीमा लाँघ गया है। प्रतापगढ़ से गुजरने वाली मुख्य नदी-सई, प्रदूषण से जूझ रही है।

बकुलाही नदी का मूल स्रोत जलाभाव के संकट से ग्रस्त है। इस व्यापक जल विषमता के बीच प्रतापगढ़ के पौरुष को भीतर से जीवित करने की सामाजिक कोशिशें अंगड़ाई लेती भी दिखाई दे रही हैं, किन्तु उनके कारण स्थानीय प्रशासन कुछ चेता हो; ऐसा दिखाई नहीं दे रहा।

सई नदी के प्रदूषण को लेकर कई सजग कार्यकर्ताओं ने चेतना यात्राएँ कीं। फ्लोरोसिस प्रभावित गाँवों की सूची जिलाधीश को सौंपी।

समाज शेखर की पहल पर ‘बकुलाही नदी पुनरोद्धार अभियान’ और ’तालाब बचाओ अभियान’ चलाया गया। तालाबों के रकबे का राजस्व रिकार्ड और मौजूद रकबे का अन्तर प्रशासन के सामने रखा गया। क्या प्रशासन चेता? स्थिति देखिए।

 

चैतन्य समाज : शिथिल प्रशासन


उपेक्षित बरद बीर बाबा तालाबबदर बीर बाबा तालाब: कुण्डा तहसील का गाँव शेखपुर चौरासी में एक तालाब है -बदर बीर बाबा तालाब। बदर बीर का रकबा राजस्व रिकार्ड में भी कम पाया गया और मौके पर भी। बदर बीर बाबा तालाब का वर्तमान राजस्व रिकार्ड नौ बीघे है, जबकि पूर्व रिकार्ड में रकबा 18 बीघे है। तहसील दिवस पर आशुतोष शुक्ला के आवेदन से चेते उप जिलाधिकारी (कुण्डा) जेपी मिश्र ने तालाब को पुनः 18 बीघे के रकबे पर कायम करने का आदेश दिया भी, तो बदले में आवेदक को प्रधानपति की धमकी मिली। तालाबों पर कब्जा करने वालों पर रासुका तक लगाने की माँग की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। धमकी और रकबा... दोनो जस-के-तस हैं।

चनौरा तालाब: देल्हूपुर बाजार से सटी ग्रामसभा खरवई 20 बीघा रकबे वाले प्राचीन चनौरा तालाब की गाद निकासी का काम समाज ने तो शुरू कर दिया, लेकिन अपील के बावजूद प्रशासन सहयोग को आगे नहीं आया। राजस्व रिकार्ड में इसका रकबा 55 बीघा है। मौके पर मात्र 22 बीघा ही बचा है; शेष पर दबंगों का कब्जा है।

स्थानीय पानी कार्यकर्ता और ‘मुख्यमंत्री जल बचाओ समिति’ के सदस्य समाज शेखर कहते हैं कि तहसील रानीगंज के स्थानीय अधिकारियों से लेकर मण्डलायुक्त को इसकी जानकारी दी गई है। चनौरा तालाब से सम्बन्धित आराजी संख्या 1129, 1302, 1372 और 1872 दिखाई गई है। गत दो वर्षों में कई बार चनौरा तालाब की पैमाइश कराकर सीमांकन कराने का अनुरोध किया गया है, किन्तु प्रशासन चुप है। क्यों?

शिवगंगा तालाब: तहसील सदर के गाँव पूरे तोरई के राजस्व ग्राम पूरे वैष्णव में स्थित भयहरणनाथ धाम की धार्मिक मान्यता व्यापक है। इससे सटे शिवगंगा तालाब का रकबा दस एकड़ है। इस तालाब पर अतिक्रमण की आशंका से भयहरणनाथ धाम की विकास समिति ने प्रशासन को अवगत कराया है। क्या कोई कार्रवाई हुई? नहीं, धाम पर शीश नवाने और प्रसाद खाने तो कई प्रशासनिक अधिकारी आये, लेकिन शिवगंगा तालाब की स्थिति यथावत है।

.

 

 

आयुक्त की भी नहीं सुनता जिला प्रशासन


गौरा गाँव के तालाब: तहसील सदर के ही गौरा गाँव के राजस्व रिकार्ड में 10 तालाबों के होने की जानकारी प्रशासन को दी; बताया कि वर्तमान राजस्व रिकार्ड में भले ही पाँच तालाब हों, लेकिन 1359 फसली वर्ष के रिकार्ड में 10 तालाब दर्ज थे। बाकी तालाब कहाँ गए? इस बाबत स्थानीय पानी कार्यकर्ता समाज शेखर ने जिलाधिकारी व आयुक्त को कई पत्र लिखे। बताया कि इससे बकुलाही नदी के पुनरोद्धार में भी मदद मिलेगी। गाँव के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।

इस पर जाँच व नियमानुसार कार्यवाही का पहला आदेश देते हुए आयुक्त महोदय ने जिलाधिकारी, प्रतापगढ़ के नाम पहली चिट्ठी नौ सितम्बर, 2015 को लिखी। दूसरी चिट्ठी, एक जनवरी, 2016 को भेजी। 20 मई, 2016 को अधिवक्ता श्री बाल कृष्ण पाण्डेय ने जिलाधिकारी को इसके बारे में बाकायदा विविध नोटिस भी दिया। इसका संज्ञान लेते हुए आयुक्त श्री राजन शुक्ला ने 25 मई, 2016 को जिलाधिकारी के नाम पुनः तीसरी चिट्ठी रवाना की, लेकिन जिलाधिकारी श्री आदर्श सिंह ने कोई तेजी नहीं दिखाई।

नदियों पर समाज द्वारा जगाई संवेदना का हाल देखिए। सई आज भी प्रदूषणयुक्त है। सई किनारे के निवासी आज भी प्रदूषित भूजल पीने को अभिशप्त हैं। सई नदी की प्रदूषण मुक्ति की गुहार आज भी कायम है।

 

नेताओं की समझ


स्थानीय लोगों को याद है कि पूर्व सांसद स्व. राजा श्री दिनेश सिंह के कार्यकाल में प्रतापगढ़ में भयानक बाढ़ आई थी। उस बाढ़ से निजात के लिये स्थानीय तालाबों का पानी काटकर नदी में बहाने के लिये उनमें निकास नाले बना दिये गए थे। गाँवों को बाढ़ से बचाने के लिये बकुलाही नदी का लूप सम्पर्क काटकर सीधे बहा दी गई थी।

बाढ़ तो चली गई, लेकिन तालाबों के निकास नाले आज भी कायम है। इन निकास नालों के चलते तालाबों में क्षमता के अनुरूप पानी आगे कभी नहीं रुक पाया; परिणामस्वरूप, अधिकांश तालाब फरवरी आते-आते सूखने लगे। इस सूख का फायदा उठाकर कई तालाबों पर स्थानीय दबंगों ने कब्जा कर लिया।

प्रतापगढ़ का शिवगंगा तालाबउत्तर प्रदेश राजस्व विभाग की अधिसूचना और उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट के प्रयास के बावजूद कब्जे आज भी बरकरार हैं। एक समय आये जिलाधिकारी ने कुछ कब्जे हटवाए भी, इससे पहले कि कब्जामुक्त भूमि का पुनरोद्धार होता, उन्हें हटा दिया गया। उनके जाने के बाद कब्जामुक्त तालाबों का फिर कोई पुरसाहाल नहीं बचा; लिहाजा, उनके जाने के बाद कब्जामुक्त जमीन में से काफी पर फिर कब्जा हो गया।

प्रतापगढ़ के नदी कार्यकर्ता जानते हैं कि नदी, नहर या नाले में फर्क होता है। यह बात गंगा बाढ़ आयोग भी जानता है, पर उत्तर प्रदेश शासन स्थानीय प्रशासन और स्थानीय नेता नहीं जानते। वे एक बार फिर राजा दिनेश सिंह जी जैसी ही गलती दोहराने जा रहे हैं।

 

बकुलाही को 12 मीटर में समेटने की तैयारी


ताजा सन्दर्भ पर गौर कीजिए। जिला प्रतापगढ़ के विकासखण्ड - कुण्डा, बाबागंज और बिहार में जल प्लावन की स्थिति रहती है। निदान के रूप में स्थानीय राजनीतिज्ञ राजा भैया और अक्षय प्रताप सिंह को स्थानीय नदी बकुलाही की खुदाई का विकल्प समझ में आया।

इनके प्रयास से वर्ष 2006 में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने 16 करोड़ की एक परियोजना को मंजूरी भी दे दी थी। परियोजना के तहत 80 लाख रुपए खर्च करके भयहरणनाथ धाम से कमासिन धाम की 13 किलोमीटर लम्बाई में नदी खोद भी दी गई थी। फिर गंगा बाढ़ आयोग (पटना) ने प्रतिकूल मानते हुए खुदाई पर परियोजना पर रोक लगा दी थी। मायावती शासन काल में इस रोक की पालना की गई।

उलट समझ देखिए कि गंगा बाढ़ आयोग द्वारा रोक के आधार को नजरअन्दाज करके उत्तर प्रदेश शासन ने कई हजार लाख के नए बजट के साथ यह परियोजना अब पुनः शुरू कर दी है। सुनते हैं कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर्यावरण के छात्र रहे हैं। ताज्जुब है कि उनके शासन काल में तीन स्थानीय विकासखण्डों के जल प्लावन के समाधान पूरी 114 किलोमीटर लम्बी बकुलाही को 12 मीटर की चौड़ाई में खोदने की योजना के तौर पर मंजूर किया गया है! खबर है कि बीती नौ मई को इस परियोजना की पट्टिका का शिलान्यास भी कर दिया गया है।

 

निर्मूल नहीं आशंका


स्थानीय राजनेता दावा कर रहे हैं कि इससे 10 लाख लोगों को लाभ होगा। नदी सिमट जाएगी, तो बची जमीन लोगों की खेती के काम आएगी। मेरा प्रश्न है कि क्या इससे नदी को लाभ होगा? इस प्रश्न के उत्तर में बकुलाही नदी पुनरोद्धार अभियान प्रमुख समाज शेखर ने आशंका जताई है कि गहरीकरण के इस काम के कारण कहीं हमारे गाँवों का पानी नदी में बहकर न चला जाये।

चनौरा तालाब के पुनरोद्धार में लगे सामाजिक कार्यकर्तायह आशंका सत्य है। बगल के जिला अमेठी की मालती नदी में खुदाई का नतीजा स्थानीय भूजल में गिरावट के रूप में सामने आया है। लोग सूखते कुएँ और नकाम होते ट्युबवेलों से परेशान हैं। आगे चलकर बकुलाही किनारे के लोग भी होंगे। गौर कीजिए कि निदान के रूप में मालती नदी पर फिर ठेके हुए। नदी में ‘स्टाॅप डैम’ बनाने के ठेके दिये गए। यह नदी पुनर्जीवन का तरीका है या नदी के नाम पर बजट, भूजल गिरावट और भूमि हड़पने का तरीका? पाठकगण सोचें।

 

क्या मुख्यमंत्री जी गौर करेंगे?


मेरा मानना है कि स्थानीय नेताओं को समझना चहिए कि नदी जल के कारण आई बाढ़ नुकसान नहीं करती। नुकसान करती है बाढ़ की तीव्रता और टिकाऊपन। असल में तो बाढ़, खेत को उर्वरा बनाती है। यदि कुण्डा में मिर्च और गोभी की खेती अच्छी रही, तो इसमें कुछ योगदान इस नदी का भी है। फिर भी यदि जल प्लावन एक स्थायी समस्या ही बन गई है, तो समझना चाहिए कि जल निकासी मार्गों को बाधारहित बनाना, छोटी वनस्पति वाले क्षेेत्रों का विकास तथा जल संचयन ढाँचों के रूप में तालाबों का पुनर्जीवन करना जल प्वालन का भी समाधान है और जलाभाव का भी। नदी गहरीकरण, उचित समाधान नहीं है।

उन्हें याद रखना चाहिए कि हर नदी का गहरीकरण उचित नहीं होता। इसका उचित-अनुचित नदी के एक्विफर की बनावट पर निर्भर करता है। उन्हें यह भी समझना चाहिए कि नदी के तल की रेत एक ऐसे स्पंज की तरह होती है, जिसमें पानी सोखकर रखने की बड़ी क्षमता होती है। यदि तल की वह रेत निकाल बाहर की जाये, तो नदी यह क्षमता खो बैठती। क्या नदी की इस क्षमता का खो जाना किसी भी नदी किनारे के वासियों को मंजूर करना चाहिए?

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुन्देलखण्ड में चन्द्रावल और लखेरी नदी के पुनर्जीवन के काम में तेजी लाने की बात कर रहे हैं, लेकिन प्रतापगढ़ की बकुलाही गहरीकरण की यह परियोजना तो नदी को नाला बनाने का काम है। क्या मुख्यमंत्री जी गौर करेंगे?

 

 

TAGS

bakulahi river in hindi, bakulahi river in pratapgarh in hindi, information about bakulahi river in hindi, rivers in pratapgarh up in hindi, sai river in hindi, Sai River - Pratapgarh in Hindi, Two Drown In Sai River in hindi, badar bir baba talab in pratapgarh in hindi, chanaura talab in pratapgarh in hindi, shivganga talab in pratapgarh in hindi, fluoride in pratapgarh up in hindi, fluorosis in pratapgarh up in hindi, fluoride affected districts in andhra pradesh in hindi, fluoride affected areas in andhra pradesh in hindi, fluoride affected areas in nalgonda in hindi, fluoride affected areas in india in hindi, fluoride contamination in groundwater ppt in hindi, fluoride contamination in groundwater in india in hindi, fluoride affected areas in maharashtra in hindi, fluoride content in groundwater in hindi, fluoride in uttar pradesh in hindi, basic information about fluoride in drinking water in hindi, fluoridated water pros and cons in hindi, fluoridated water conspiracy in hindi, effects of fluoride in water in hindi, is fluoride in toothpaste bad for you in hindi, is fluoride bad for your teeth in hindi, fluoride in water dangers in hindi, fluoride in water good or bad in hindi.

 

 

 

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading