water solution
water solution

पानी बचाने के उपाय

Author:
Published on
4 min read

.

A

टपकता हुआ नल सप्ताह में 90 लीटर तक पानी बर्बाद कर सकता है।

.

Brush

करते समय पानी चलता रखने से 9 लीटर प्रतिमिनट पानी बर्बाद होता है, मग का प्रयोग करने से पानी बचाया जा सकता है।

.

Cool

वाटर फ्रिज में रखने से ठंडे पानी के लिए नल खुला नहीं छोड़ना पड़ेगा।

.

Don't

यूज मशीन जब तक कपड़े पर्याप्त न हों, कपड़े धोने में औसतन 95 लीटर पानी खर्च होता है। पर्याप्त कपड़े होने पर पानी कम खर्च होता है।

.

Egg

उबालने के बाद पानी ठण्डा होने पर पौधों में डालने से पौधों को पोषण मिलता है।

.

Fit

करें, अपने टैंक में पानी बचाने वाले उपकरण के प्रयोग से पानी बचाया जा सकता है।

.

Grass

को अधिक लंबा न होने दें।

.

Hoeing

से पौधे बढ़ते हैं, मिट्टी की नमीं बरकरार रहती है।

.

Installing

वाटर मीटर लगाने से, यह देखकर कि कितना पानी प्रयोग हुआ है आप पानी बचा सकते हैं।

.

Just

पाँच मिनट के शावर से पानी बचाया दा सकता है।

.

Kettles

को उतना ही भरें जितना आवश्यक हो, इससे ईंधन की भी बचत होगी।

.

Lag

पाइप, ताकि आग न लगे, आँच धीमी रखें।

.

Mulch

ताकि बागीचे में नमी बनी रहे, पेड़ों की छाल, नारियल के छिलके, कागज आदि भी जमीन की नमी बनाए रखने के लिए प्रयोग किये जा सकते हैं।

.

No more

पानी पौधों और बेलों की सिंचाई के लिए।

.

Once

एक सप्ताह में पौधों को पानी देने की जरुरत है, अधिक पानी देने से पौधों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं।

.

Purchasing

टैंक, वर्षा जल का संग्रह किया जा सकता है।

.

Question

स्थानीय गार्डन सेन्टर से कि किस पौधे को कितने पानी की आवश्यकता है, कुछ पौधे शुष्क मौसम में सूख सकते हैं।

.

Replacing

शौचालय हौज भी पानी बचाया जा सकता है।

.

Sprinklers

से पानी ज्यादा बर्बाद होता है, जितना पानी एक दिन में चार सदस्यों के परिवार के लिए पर्याप्त है उतना पानी स्प्रिंकलर से बर्बाद होता है।

.

Trigger nozzles

के प्रयोग से पानी बचाया जा सकता है इसे केवल प्रयोग के समय ही खोलें, इससे सप्ताह में 225 लीटर पानी बचाया जा सकता है।

.

Use

गंदा पानी अपने फिश टैंक को साफ करने के बाद पौधों में डालें, इसमें फास्फोरस और नाइट्रोजन की अधिकता होने के कारण पौधों को अच्छा पोषण मिलेगा।

.

Very 'water efficient'

वाशिंग मशीन का प्रयोग करके भी पानी बचाया जा सकता है। इससे ऊर्जा की भी बचत होगी।

.

Water

बागीचे को तापमान कम होने पर दें ताकि वाष्पीकरण तेजी से न हो।

.

Xeriscape

य़ानी जल संरक्षण के लिए बागीचे में ही कंकड़, पत्थर, ईंटों आदि के प्रयोग द्वारा सजावट के साथ साथ जल संरक्षण भी किया जा सकता है।

.

You

ठण्डे पानी की आवश्यकता होने पर गर्म पानी के नल को खुला छोड़ने के बजाय ठण्डे पानी के नल को ही खोला जाए।

.

Alphabet

खत्म हो सकते हैं लेकिन पानी बचाने के उपाय नहीं, सम्पर्क में रहें और बतायें कि आपने पानी बचाने के लिए क्या किया।

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org