पानी के लिए खून

पूरे मध्य प्रदेश में पानी के लिए हाहाकार है। कहीं पानी के लिए कत्ल हो रहा है तो कहीं खून के बदले पानी मिल रहा है।

भोपाल। भोपाल के संजय नगर इलाके में लोग पानी का नाम सुनते ही सिहर उठते हैं। खास तौर पर चौदह साल की उमा। पानी की वजह से उमा के मां-बाप और भाई का कत्ल कर दिया गया। उमा का परिवार पाइप लाइन के नीचे गड्ढा खोदकर पीने के लिए पानी भरता था। पिछले चार दिन से इस बस्ती में पानी नहीं आया था।बुधवार रात चार दिन बाद यहां पानी आया तो उमा के माता पिता और भाई पानी भरने लगे लेकिन तभी उनका अपने पड़ोसियों से झगड़ा हो गया। उस वक्त तो बात आई गई हो गई लेकिन बाद में देर रात करीब एक दर्जन लोगों ने उमा के घर पर हमला बोल दिया। जमकर चाकू चले और उमा के माता-पिता तथा भाई की मौके पर ही मौत हो गई।

India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org