पञ्चगव्यं खाद बनाने का तरीका


गाय गोबर -5 किलो में गाय का घी -आधा किलो डालें और मिला लें बाल्टी में और बाल्टी के मुंह पर सूती कपड़ा बाँध दें। 3-4 छांव में दिन रखें। फिर उसमें 2 लीटर गाय का दूध और 2 लीटर दही मिला लें। एक अलग बर्तन में आधा किलो गुड़ के टुकड़ों में थोड़ा पानी और आध किलो केला गुदा पिसा हुआ, 1-2 लीटर नारियल पानी और 2 चाय के चम्मच खमीर मिला लें। इस मिश्रण को गोबर वाले मिश्रण में मिला दें और बाल्टी में अच्छी तरह घोल लें। बाल्टी का मुंह सूती कपड़े से बाँध दें और 15 दिन छांव में रखें। रोज पुरे मिश्रण को डंडे से मिलाएं सूती कपडा हटा कर 200 मिली लीटर बना पञ्चगव्यं को 10 लीटर पानी में मिला कर पौधों पर छिडकें। इससे पौधों को आवश्यक तत्व मिलते हैं और उपज बढ़ती है।
 

More Videos