WATERWIKI
Rajsamand Lake, Rajsamand

• राजस्थान के शहर अलवर में कई पर्यटन स्थल है जिनमें से राजसमन्द झील एक है।
• राजसमन्द झील महाराणा राजसिंह द्वारा सन् 1669 ई. से 1676 ई. तक 14 वर्षो में बनवायी गयी थी।
• चालीस लाख रुपये की लागत की राजसमन्द झील मेवाड की विशालतम झीलों में से एक हैं।
• 7 किमी. लम्बी व 3 किमी. चौडी यह झील 55 फीट गहरी हैं।
• राजसमन्द झील की पाल, नौचौकी व इस ख़ूबसूरत झील के पाल पर बनी छतरियों की छतों, स्तम्भों तथा तोरण द्वार पर की गयी मूर्तिकला व नक़्क़ाशी देखकर स्वतः ही देलवाडा के जैन मंदिरों की याद आ जाती है।
• झील के किनारे की सीढियों को हर तरफ से गिनने पर योग 9 ही होता है, इसलिए इसे नौचौकी कहा जाता हैं।

अन्य स्रोतों से:

गुगल मैप (Google Map):

बाहरी कड़ियाँ:

विकिपीडिया से (Meaning from Wikipedia):

संदर्भ: