रूफटोप रेन वाटर हार्वेस्टिंग
20 September 2009



छत्त पर इकट्ठे किए गए बारिश के पानी को खाने और पकाने में इस्तेमाल करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है- जैसे पहले बारिश के पानी को अलग कर लें,पानी को फिल्टर करें, फिर संग्रह कर लें और संग्रह करने के बाद इसकी जांच करें कि इसमें बैक्टीरिया तो नहीं है। पानी फिटकरी आदि से संशोधित करने के बाद ही खाने और पकाने के काम में इस्तेमाल करें।

More Videos