शौचालय निर्माण की गति सुस्त, गन्दगी से नहीं मिल रही निजात

Toilet
Toilet


धार। गाँव की दिशा और दशा बदलने के लिये डही को स्मार्ट विलेज तो घोषित कर दिया, लेकिन यहाँ शौचालय से लेकर साफ-सफाई में कोई विशेष रुचि नहीं दिखाई जा रही है। शौचालय के अभाव में लोग अब भी खुले में शौच करने जा रहे हैं, तो गाँव में जगह-जगह गन्दगी पड़ी रहती है। धार्मिक स्थानों के आसपास गन्दगी रहने से वहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी उठानी पड़ती है।

गौरतलब है कि चयनित स्मार्ट विलेज में ग्रामीणों को सभी प्रकार की सुविधाओं के साथ शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के प्रयास किये जाना है। इसके तहत सबसे पहले गाँव को खुले में शौच से मुक्ति दिलाई जाएगी, लेकिन यहाँ इस दिशा में किया जा रहा कार्य सुस्त गति से चल रहा है। शौचालय निर्माण को लेकर की जा रही कवायद के तहत गाँव में 320 शौचालय स्वीकृत किये गए हैं, जिनमें से 280 का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि इनमें से कई शौचालयों का काम पूर्णता की ओर है।

 

नदी मोहल्ले में गोबर के कई ढेर


पंचायत की उदासीनता एवं लापरवाही के चलते डेहरी में चहुँओर गन्दगी पसरी रहती है। गोबर एवं कचरे का ढेर भी लगा रहता है। खासकर नदी मोहल्ला (हरिजन मोहल्ले) में गोबर के एक-दो नहीं, बल्कि 25 से अधिक ढेर देखे जा सकते हैं, जो 5-5 फीट ऊँचाई एवं 10-10 फीट की चौड़ाई में पड़े हैं। इसे लेकर आये दिन विवाद की स्थिति भी बनती है। लोगों का वहाँ से गुजरना दूभर हो गया है। रहवासियों को बीमारियाँ फैलने का भय भी सता रहा है।

 

 

 

भक्तों को भी होती है परेशानी


समीप ही मस्जिद व भीलट बाबा का मन्दिर हैं। जहाँ भक्तों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में वे बड़ी ही मुश्किल से यहाँ से मुँह पर हाथ रखकर गुजरते हैं। यहाँ स्थित सार्वजनिक हैण्डपम्प भी इन ढेरों में दब गया है।

 

 

 

यात्री प्रतीक्षालयों व सुविधाघरों पर ग्रामीणों का कब्जा


उधर, सार्वजनिक सुविधा घर व यात्री प्रतीक्षालय भी गाँव में नहीं हैं। इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। पहले बस स्टैंड पर दो प्रतीक्षालय व दो सुविधा घर थे, जिन पर धीरे-धीरे ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया और वहाँ अपनी दुकान जमा ली।

 

 

 

शिकायतों पर सुनवाई नहीं


इस सम्बन्ध में पंच गीताबाई ने बताया कि व्यक्तिगत रूप से मैंने कई बार सरपंच व सीईओ को शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। वहीं नदी मोहल्ला मुस्लिम जमात सदर दिलावर शेख ने बताया कि लम्बे समय से मुश्किल भरे हालात में रहना पड़ता है। गन्दगी को लेकर तहसीलदार एवं जनपद पंचायत कुक्षी को शिकायत की गई है। नदी मोहल्ला के अन्य निवासी साबीर खान ने बताया कि गोबर के ढेर एवं गन्दगी को लेकर रजिस्टर्ड डाक से कलेक्टर एवं एसडीएम को शिकायत पत्र भेजा था।

 

 

 

गोबर के ढेर व गन्दगी हटाएँगे


मैंने खुद कई बार सम्बन्धित अधिकारियों, तहसीलदार व सीईओ को अवगत कराया है। शीघ्र ही गोबर के ढेर व गन्दगी साफ कराएँगे... शकुंतला जामोद, सरपंच ग्राम पंचायत डेहरी

 

 

 

 

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading