स्कूलों में इनोवेटिव हैंडवाॅशिंग स्टेशन बनाने पर वेबिनार
स्कूलों में इनोवेटिव हैंडवाॅशिंग स्टेशन बनाने पर वेबिनार

स्कूलों में इनोवेटिव हैंडवाॅशिंग स्टेशन बनाने पर वेबिनार

Published on
1 min read

कोरोना महामारी के संक्रमण को कम करने के लिए साबुन से नियमित तौर पर हाथ धोने और स्वच्छता बनाए रखने पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन देश में सैंकड़ों स्कूल ऐसे हैं, जहां पानी और स्वच्छता की पर्याप्त सुविधाएं नही हैं। भारत में 1.53 मिलियन स्कूलों में 253 मिलियन से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। हालाकि ये बताया जाता है कि 95 से 98 प्रतिशत स्कूलों में हैंडवाॅश सुविधा है, लेकिन अधिकांश स्कूल मिड-डे मील से पहले हैंडवाॅश करने पर ध्यान नहीं देते हैं। ऐसे बीमारियों का खतरा बना रहता है। 

बच्चों में साबुन से हाथ धोने, व्यवहार परिवर्तन, जल बचाने के विभिन्न माॅडलों आदि पर चर्चा करने के लिए सेंटर फाॅर इनोवेशन इन पब्लिक सिस्टम और एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ काॅलेज ऑफ इंडिया द्वारा

1 मई

3 बजे से 4ः30

अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें - पंजीकरण

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org