समुद्रों का जल स्तर अनुमान से कहीं ज़्यादा गति से बढ़ रहा है

14 Mar 2009
0 mins read

दैट्स हिन्दी/ March 10, 09
शोधकर्ताओं के मुताबिक समुद्रों का जल स्तर अनुमान से कहीं ज़्यादा गति से बढ़ रहा है और तटीय इलाक़े में रहने वालों के लिए इसके गंभीर परिणाम होंगे.वैज्ञानिकों का कहना है कि इसमें बर्फ़ पिघलने से जल स्तर पर पड़ने वाले असर को शामिल नहीं किया गया है.उनके मुताबिक लाखों लोगों पर इसका बुरा असर पड़ेगा. विश्व जनसंख्या का 10 प्रतिशत हिस्सा निचले स्थलों पर रहता है यानी वहाँ पानी आसानी से भर सकता है.

संयुक्त राष्ट्र की समिति आईपीसीसी ने 2007 में अपनी रिपोर्ट में कहा था कि समुद्रों के जल स्तर में 59 सेंटीमीटर तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है. जलस्तर में एक मीटर की वृद्धि हो सकती है जो संयुक्त राष्ट्र के अनुमान से करीब तीन गुना तक ज़्यादा होगी. वैज्ञानिकों के दल ने जो अनुमान लगाया है वो तटीय इलाक़े में रहने वाले लोगों के लिए चिंताजनक बात है.

साभार - दैट्सहिन्दी.वनइंडिया.कॉम

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading