संवेदनहीनता का सबूत है प्रदूषण का बढ़ता कहर

air pollution
air pollution

वायु प्रदूषण के मामले में मौजूदा हालात इस आशंका को बल प्रदान करते हैं कि आने वाली सदी में हमें इससे भी भयावह स्थिति का सामना करना पड़ेगा। उस समय हम तापमान वृद्धि के अभूतपूर्व संकट से जूझ रहे होंगे। यह दुखद स्थिति कार्बन उत्सर्जन सीमित करने के मामले में हमारी संवेदनहीनता का परिचायक है। इस मामले में हम पूरी तरह नाकाम रहे हैं। इस नाकामी में हमारी अनियोजित और असुरक्षित आर्थिक गतिविधियों की प्रभावी भूमिका तो है ही, अंधाधुंध ढाँचागत विकास ने भी महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। आज प्रदूषण एक ऐसी समस्या है जिसने कमोबेश पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। पृथ्वी के वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में बढ़ोत्तरी ने वायु प्रदूषण की समस्या को भयावह स्तर तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई है। दुनिया के वैज्ञानिकों के शोध अध्ययन इस बात को प्रमाणित करते हैं कि आज वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा का स्तर खतरनाक स्थिति को पार कर गया है। संयुक्त राष्ट्र और विश्व मौसम विज्ञान संगठन की ताजा रिपोर्टें इसकी जीती-जागती मिसाल हैं कि बीते तीस लाख सालों में भी ऐसा नहीं हुआ है जैसा हम आज देख रहे हैं। दुनिया में हर साल 17 लाख बच्चों की प्रदूषण से मौत हालात की भयावहता का सबूत है।

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण रिपोर्ट की मानें तो अन्तरराष्ट्रीय लक्ष्य और घरेलू प्रतिबद्धताओं के बीच इतना बड़ा अंतर है कि यह पृथ्वी को उस स्तर पर जहाँ हम औद्योगिक क्रांति के पहले खड़े थे, वहाँ लाकर छोड़ देता है। यह सबसे अधिक दुखदायी, गम्भीर और चिंताजनक स्थिति है। विश्व मौसम विज्ञान संगठन की ताजा रिपोर्ट यह साबित करती है कि पृथ्वी के वातावरण में साल 2015 में कार्बन डाइऑक्साइड के अनुपात में बढ़ोत्तरी बीते दस वर्षों की औसत बढ़ोत्तरी से तकरीबन 50 फीसदी अधिक हुई थी। और 2016 में तो इसने कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में बढ़ोत्तरी के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये।

वायु प्रदूषण के मामले में मौजूदा हालात इस आशंका को बल प्रदान करते हैं कि आने वाली सदी में हमें इससे भी भयावह स्थिति का सामना करना पड़ेगा। उस समय हम तापमान वृद्धि के अभूतपूर्व संकट से जूझ रहे होंगे। यह दुखद स्थिति कार्बन उत्सर्जन सीमित करने के मामले में हमारी संवेदनहीनता का परिचायक है। इस मामले में हम पूरी तरह नाकाम रहे हैं। इस नाकामी में हमारी अनियोजित और असुरक्षित आर्थिक गतिविधियों की प्रभावी भूमिका तो है ही, अंधाधुंध ढाँचागत विकास ने भी महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। साथ ही इस सच्चाई को भी झुठलाया नहीं जा सकता कि दुनिया के तमाम देशों में हो रहे अंधाधुंध ढाँचागत विकास से विनाश का खतरा बढ़ रहा है। दुनिया के वैज्ञानिकों द्वारा किये गये हालिया अध्ययनों में चेतावनी दी गई है कि अनियंत्रित विकास, आर्थिक- सामाजिक और पर्यावरणीय खतरों की ओर ले जा रहा है। उन्होंने इस बात पर दुख और चिंता जाहिर की है कि इस ओर किसी का ध्यान नहीं है।

दुनिया की स्थिति पर नजर डालें तो पता चलता है कि समूची दुनिया में सर्वाधिक प्रदूषण के मामले में रूस में स्थित दजेरजिंस्क, नारिल्स्क और रुडनाया प्रिस्तान जहरीले रसायन और खनन, उक्रेन परमाणु बिजली घर, किर्गिस्तान यूरेनियम, चीन खनन, भारत जहरीले रसायन, डॉमेनिकन रिपब्लिक जस्ते के विष, पेरू और जांबिया जहरीले रसायनों के लिये विख्यात हैं। अभी तक हमारे देश में राजधानी दिल्ली की पहचान दुनिया के पांचवें सबसे अधिक शोर वाले शहर के रूप में होती थी। यही नहीं वर्ल्ड हियरिंग इंडेक्स के अनुसार सर्वाधिक ध्वनि प्रदूषण और बहरेपन या अन्य कारणों से आने वाले शहरों की सूची में देश की राजधानी दिल्ली दुनिया में ग्वांगझोउ चीन के बाद दूसरे नम्बर पर है। इसके बाद काहिरा, मुंबई और इस्तांबूल आते हैं।

आईआईटी दिल्ली के ताजे अध्ययन में यह साफ हो गया है कि हाल-फिलहाल हमारे देश में ध्वनि प्रदूषण में कमी की कोई उम्मीद दिखाई नहीं देती। कारण ऐसी जगहों पर जहाँ 95 डेसिबल तक ध्वनि का स्तर हो, वहाँ रोजाना चार घंटे रहने से ही सुनाई देना बंद हो सकता है। ऐसी जगह तो 100 डेसिबल ध्वनि के स्तर में रोजाना दो घंटे ही रहना खतरनाक होता है। और यदि वहाँ 105 डेसिबल का ध्वनि स्तर हो, उस दशा में सुनाई देने की आशा ही बेमानी है यानी सुनाई देना उस स्थिति में बंद ही हो जायेगा।

वायु प्रदूषण को लें, सबसे पहले वाहनों की स्थिति का जायजा लें, यहाँ भले दस साल पुराने वाहनों पर रोक है लेकिन स्वच्छ ईंधन और टेक्नोलॉजी का एजेंडा अब भी अधूरा है। बढ़ती कारों और दुपहिया वाहनों की बेतहाशा बढ़ती तादाद पर आज भी अंकुश की बात सपना है। फिर वाहनों के मानकों के निर्धारण का सवाल भी अनसुलझा है। परिवहन विभाग की गाड़ियों का जायजा लें तो प्रदूषण जाँच में दिल्ली परिवहन और निजी मालिकों की तकरीब 90 फीसदी से अधिक बसें प्रदूषण मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं। प्रदूषण मानकों में नाकाम रहने वाली बसों में प्रदूषण स्तर 90 से 120 एचएचयू तक पाया गया है। गौरतलब है कि यह यूरो 3 व यूरो 4 के लिये 65 एचएचयू होना चाहिए। जबकि यह 110 एक्यूआई तक पहुँच जाता है जबकि हवा में कार्बन मोनो ऑक्साइड की मात्रा 100 एक्यूआई से अधिक नहीं होनी चाहिए। असलियत यह है कि राजधानी की हवा में गाड़ियों के धुएँ के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है। कारण यहाँ की हवा में कार्बन मोनो ऑक्साइड की मात्रा खतरनाक स्तर को पार कर गई है।

इसमें दो राय नहीं कि दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों के धुएँ की हिस्सेदारी 17 फीसदी है। जबकि पेटकोक एवं अन्य पेट्रोलियम उत्पादों की हिस्सेदारी 16 फीसदी है। इसमें सबसे ज्यादा 23 फीसदी हिस्सेदारी निर्माण गतिविधियों से उत्पन्न धूल और मिट्टी के कणों की है। इसके अलावा 20 फीसदी माध्यमिक कणों की है जो उत्सर्जित कणों की वायुमंडल में प्रतिक्रिया से बनते हैं। 12 फीसदी जैव ईंधन की हिस्सेदारी है जिसके लिये पड़ोसी राज्य जिम्मेवार हैं जो पराली और गोबर आदि के जलने से होती है। इसके अलावा तकरीबन 7 फीसदी औद्योगिक उत्सर्जन और 5 फीसदी समुद्री नमक की हिस्सेदारी है।

दरअसल पेटकोक एक ऐसा पेट्रोलियम उत्पाद है जो रिफाइनरी में सबसे अंत में निकलता है। जाहिर सी बात है कि यह बेहद खतरनाक है। यह पेट्रोल, डीजल और कोयले की तुलना में सस्ता होता है, इसलिए उद्योगों में इसका बेतहाशा इस्तेमाल होता है। खासकर सीमेंट कारखानों में इसका अत्यधिक इस्तेमाल होता है। पेटकोक से कोयले की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा कार्बन का उत्सर्जन होता है। कोयले से सल्फर की उत्सर्जन मात्रा 4000 पार्ट प्रति मिलियन निर्धारित है जबकि पेटकोक में यह उत्सर्जन एनसीआर में 72000 पीपीएम पाया गया है। जाहिर है यह प्रदूषण की परत को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है। इसके बेतहाशा इस्तेमाल ने समस्या को और विकराल बना दिया है। पेटकोक और फर्नेस ऑयल पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर भी अदालत में निर्णय लटका हुआ है।

इसके अलावा दिल्ली में रोजाना निकलने वाला तकरीब 9 हजार मीट्रिक टन कूड़ा-कचरा भी दिल्ली की आबोहवा को विषाक्त बनाने में कम दोषी नहीं हैं। एक समस्या तो इनके रख-रखाव की ही है जिसमें दिल्ली के तीनों निगमों की नाकामी जगजाहिर है ही, दूसरे कचरा सड़ने से स्वास्थ्य के लिये बेहद हानिकारक गैसें जैसे सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड, एसिटलीन, मीथेन, नाइट्रोजन ऑक्साइड निकलती हैं। ये गैसें अस्थमा जैसी फेफड़े और सांस की बीमारियों के लिये जिम्मेवार हैं। साथ ही इससे निकलने वाले खतरनाक तत्व कैंसर के भी कारण बन रहे हैं। बच्चों और महिलाओं पर ये गैसें घातक प्रभाव डाल रही हैं। मीथेन के चलते कूड़े के ढेरों पर आग लगने की घटनाएँ आम बात है। इससे वातावरण में खतरनाक धुएँ का जहर आये-दिन घुलता है। इससे होने वाला प्रदूषण लोगों को जानलेवा बीमारियों का शिकार बना रहा है। घरों के अंदर का प्रदूषण भी मौत का कारण बन रहा है। देश में हर साल इससे 43 लाख लोग चपेट में आते हैं। 2015 में तो इससे 1.24 लाख लोगों की मौत हुई है। 2010 में 10 लाख बच्चों का समय से पहले जन्म हुआ है। दुखद यह है कि यह तादाद दुनिया में सर्वाधिक और चीन से दोगुनी है।

इन हालातों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली को गैस चैम्बर में तब्दील कर दिया है। नतीजन अस्पतालों में निमोनिया, सांस, ब्लड प्रेशर, हृदय, किडनी तथा ब्लैडर, अनिद्रा और कोलेरैक्टल के कैंसर और फेफड़े से सम्बंधित तथा आँख में जलन की बीमारियों से पीड़ित लोगों का तांता लगा है। इनमें महिलाओं, बूढ़ोंं और बच्चों की तादाद सर्वाधिक है। हालात की गम्भीरता को देखते हुए 12वीं कक्षा तक के स्कूल बंद कर दिये गए हैं। लोगों से बहुत जरूरत होने पर ही घर से बाहर मॉस्क पहनकर निकलने को कहा जा रहा है। केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान पर्यावरण, समाज के विकास और स्वास्थ्य के लिये ईंधन के संरक्षण की अपील कर रहे हैं। इसे वह सबकी सामूहिक जिम्मेवारी बता रहे हैं। हाईकोर्ट प्रदूषण के लिये जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई करने के निर्देश दे रहा है। प्रदूषण फैलाने वाले 35 बिजलीघरों पर सख्ती, बीते साल की तरह सम-विषम का फार्मूला लागू करने और प्रदूषण से निपटने की योजना की तैयारी की जा रही है। निष्कर्ष यह कि यह सब हमारी नाकामी और लापरवाही का नतीजा है।

अब हमें चेत जाना चाहिए। हमें चीन से सबक लेना चाहिए जिसने अपने यहाँ कोशिश करके कुछ हद तक अपनी आबोहवा को सुधारा। उसके विपरीत हम सभा-सेमिनार और बहसों में ही उलझे रहे। नतीजा प्रदूषण स्तर का बीते एक दशक में खतरनाक स्तर के पार चले जाना है। मौजूदा हालात वह चाहे यूएन हो या डब्ल्यूएचओ या फिर कोई और संगठन की समय-समय पर दी गई चेतावनियों और सुझावों को नजरअंदाज करने के जीते-जागते सबूत हैं। इसके भी कि हमारे यहाँ प्रदूषण के खात्मे की दिशा ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं तक पर उतना वैज्ञानिक तरीके से काम नहीं हुआ, जैसाकि होना चाहिए था। यह हमारी व्यवस्था की विसंगति की जीती-जागती मिसाल है। अब समय संवेदनहीन नहीं, संवेदनशील होकर सतर्क होने और कुछ कारगर कदम उठाने का है। अन्यथा बहुत देर हो जायेगी।


TAGS

What is happening with the excess carbon in the atmosphere?, What are the negative effects of carbon dioxide?, How does co2 cause atmospheric pollution?, What is the pollution of air?, What are the causes and effects of air pollution?, How much pollution is in the world?, What does carbon dioxide in the atmosphere do?, What is the main cause of the greenhouse effect?, How much carbon dioxide is in the air?, How does carbon dioxide affect the temperature of the earth?, Is carbon dioxide poisonous to the human body?, How does carbon dioxide affect the human body?, What does air pollution do to the environment?, What are the major types of air pollution?, What is air pollution Wikipedia?, What are the main types of air pollution?, What are the negative effects of air pollution?, What is the main cause of air pollution?, How many animals are killed each year because of pollution?, What is pollution and different types of pollution?, What is the impact of the greenhouse effect?, How does carbon dioxide affect the greenhouse effect?, How does the greenhouse effect?, What is greenhouse effect Wikipedia?, What type of pollution is carbon monoxide?, How can carbon monoxide be harmful to the environment?, How can carbon monoxide affect the environment?, How do we reduce carbon monoxide?, What are the health effects of carbon monoxide?, Is carbon monoxide in the atmosphere?, What effect might increased atmospheric carbon dioxide have on the environment?, How does carbon monoxide affect the plants?, What produces carbon monoxide in the home?, What exactly is carbon monoxide?, How does carbon monoxide kill you and how long does it take?, How do you test for carbon monoxide?, What are the long term effects of carbon monoxide poisoning?, How long does it take to get carbon monoxide poisoning?, What is carbon monoxide used for in everyday life?, What is the chemical formula of co?, How does the amount of carbon dioxide affect plant growth?, What is the effect of carbon dioxide in the atmosphere?, Do all plants absorb carbon monoxide?, How does carbon monoxide affect animals?, What emits carbon monoxide?, What can cause a carbon monoxide leak in a house?, What do you do if your carbon monoxide detector goes off?, Why is my carbon monoxide detector beeping every 30 seconds?, What are the signs of carbon monoxide poisoning?, How long does it take to get carbon monoxide out of your system?, Can you smell carbon monoxide?, What do you do if you have a carbon monoxide leak?, What effect does sulfur dioxide have on the environment?, How can sulfur dioxide be harmful?, How is sulfur dioxide toxic?, How can the amount of sulfur dioxide be reduced?, What are the sources of sulfur dioxide in the air?, What are oxides of sulfur?, What are the negative effects of Sulphur dioxide?, Is sulfur toxic to inhale?, How toxic is sulfur?, Is sulfur dioxide bad for you?, How can Sulphur dioxide emissions be reduced from power station emissions?, What is sulfur dioxide in food?, What happens when sulfur dioxide reacts with water?, What is sulfur dioxide in grapes?, What are the major sources of sulfur oxides?, What are the health effects of sulfur dioxide?, How Sulfur dioxide is formed?, Where does most of the sulfur dioxide come from?, Can sulfur dioxide kill a human?, Is sulfur dioxide corrosive?, What is the use of sulfur?, Is sulfur poisonous or hazardous?, What is sulfur dioxide used for?, Why do they add sulfur to wine?, What is meant by wet scrubbing?, What does Sulphur dioxide react with to form acid rain?, What is the use of sulfur dioxide?, What foods and drinks contain sulphites?, What is nitrogen oxide pollution?, What are the effects of nitrogen oxide pollution?, How are nitrogen oxides released into the atmosphere?, How does nitrogen oxides affect human health?, What is in NOX emissions?, What is in nitrogen oxide?, What is the color of nitrogen dioxide?, What is the use of nitrogen dioxide?, How is nitrogen dioxide produced?, How can we reduce the amount of nitrogen oxides?, Is nitrogen dioxide toxic?, What causes so2?, What are the oxides of nitrogen?, How do you prevent nitrogen dioxide?, What is no in chemistry?, What chemical formula is used to represent nitrogen oxides?, What is nitrogen IV oxide?, What is the name of NO in chemistry?, What is no2 chemical name?, Is nitrogen dioxide a peroxide?, How are oxides of nitrogen formed in a car engine?, Who discovered nitrous?, What is SOX emissions?, What is the meaning of nitrogen oxide?, Why is nitrogen dioxide toxic?, What does nitrogen gas do to your body?, How does sulfur dioxide affects the environment?, What is so2 emissions?, why is carbon dioxide considered a pollutant in hindi, is co2 a pollutant epa in hindi, how does carbon dioxide cause pollution in hindi, carbon dioxide pollution effects in hindi, is carbon monoxide a pollutant in hindi, how can carbon dioxide be considered a pollutant when it is a natural component of air quizlet in hindi, carbon pollution definition in hindi, carbon pollution facts in hindi, carbon monoxide pollution environmental effects in hindi, sources of carbon monoxide in the atmosphere in hindi, carbon monoxide is a pollutant because it reacts withcarbon monoxide human health effects in hindi, ways to reduce carbon monoxide in hindi, how to reduce carbon monoxide emissions in hindi, carbon monoxide pollution solutions in hindi, control of carbon monoxide pollution in hindi, odd even formula wiki in hindi, odd even formula advantages in hindi, odd even formula essay in hindi, odd even formula article in hindi, odd even formula details in hindi, odd even formula debate in hindi, odd even formula rules in hindi, odd even formula in hindi, odd even formula in hindi, Odd-Even Plan Back From November 13, As Delhi Pollution in hindi, Odd-Even formula to be implemented from Nov 13 in Delhi, To curb pollution, odd-even formula is back in Delhi, Odd Even Rule: Odd-even car rationing scheme imposed in Delhi, Delhi smog: Why Arvind Kejriwal's odd-even formula may not help in hindi, odd even formula for delhi pollution in hindi, How Delhi Air Pollution Came Down with Odd- Even Formula in hindi, Delhi air pollution: Government gasps; Odd-Even is back, next week in hindi, carbon dioxide pollution in hindi, Is co2 good or bad for the environment?, Is c02 a pollutant?, How does carbon dioxide affect air pollution?, What causes carbon dioxide pollution?, sulfur dioxide pollution in hindi, sulfur dioxide environmental effects in hindi, sulfur dioxide effects in hindi, sulfur dioxide sources in hindi, sulfur dioxide effects on humans in hindi, sulfur dioxide in food in hindi, sulfur dioxide on grapes in hindi, sulfur dioxide and water in hindi, sulfur dioxide definition in hindi, nitrogen oxide pollution in hindi, nitrogen oxide effects on human health in hindi, nitrogen dioxide environmental effects in hindi, nitrogen oxide formula in hindi, 3 sources of nitrogen dioxide pollution in hindi, in what way are nitrogen oxides harmful to the environment in hindi, nitrogen dioxide lewis structure in hindi, nitrogen dioxide uses in hindi, nitrogen dioxide colour in hindi, asetilin formula in hindi, harga las asetilin in hindi, cara menggunakan las asetilin in hindi, makalah las asetilin in hindi, pengertian las karbit in hindi, peralatan las asetilin in hindi, cara kerja las karbit in hindi, harga las karbit in hindi, methen formula in hindi, mithen in hindi, methane gas uses in tamil, methenamine hippurate in hindi, methanol in hindi.


Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading