सोती सरकार, मरते किसान


खुशहाली लाने वाली पंजाब की खेती किसानों के लिए आज संकट बनी हुई है। कर्ज और मंहगाई की वजह से किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2000 से 2010 के बीच किसानों की खुदकुशी के मामले बढ़े हैं। इस दौरान 7 हजार से ज्यादा किसानों ने खुदकुशी की। आत्महत्या करने वाले किसानों में मालवा इलाके के ही 6 जिलों के 6 हजार किसान हैं।

India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org