EVENT
सस्टेनेबिलिटी सम्मेलन एशिया-2009 नई दिल्ली में 25-26 नवंबर को
Posted on
चौथा सस्टेनेबिलिटी सम्मेलन एशिया 2009 नई दिल्ली में 25-26 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है। यह दो दिवसीय आयोजन कान्फेडेरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) एवं सीआईआई-आईटीसी सेंटर आफ एक्सीलेंस फार सस्टेनेबेल डेव्लपमेंट के संयुक्त तत्वावधान में इंडिया हैबीटेट सेंटर में होगा। सम्मेलन का विषय है-चौथा सस्टेनेबिलिटी सम्मेलन एशिया 2009 विनिंग स्ट्रेटैजी फार अ सस्टेनेबेल वर्ल्ड।

इस सम्मेलन में एशियाई देशों के प्रतिनिधि सहित विश्व के अनेक देशों के विशेष हिस्सा लेंगे तथा एक बेहतर विश्व के लिए किस तरह की रणनीति होनी चाहिए ऐसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होगी। सम्मेलन में एनर्जी प्राइस, संसाधन संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, आतंकवाद एवं हिंसा, आर्थिक मंदी, वित्तीय संकट, सरकारी असफलता, पूंजीवाद की असफलता, कारपोरेट प्रशासन, जैसे ज्वलंत विषयों पर चर्चा होगी।

सम्मेलन में विशेषज्ञ एक सुखद, बेहतर और स्थायी दुनिया से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार और अवधारणा सम्मेलन में रखेंगे तथा इनसे संबंधित विषयों के विचारों एवं अनुभवों को परस्पर बांटेंगे। सम्मेलन में भारत सहित विभिन्न एशियाई देशों की सरकारें, बैंकिंग संस्थाएं, शैक्षणिक संस्थान, बैंक विशेषज्ञ, पर्यावरणविद, आर्थिक विशेषज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी, कारपोरेट विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। सम्मेलन के बारे में अधिक जानकारी के लिए http://sustainabledevelopment.in/events/sustainability_summit.htm पर सम्पर्क किया जा सकता है।