सुरक्षित प्लास्टिक भी तीन पीढ़ियों के लिये खतरनाक

बीपीए फ्री बोतल
बीपीए फ्री बोतल
आप जिस प्लास्टिक को सुरक्षित समझ रहे हैं, वो सिर्फ आपके ही नहीं बल्कि अगली तीन पीढ़ियों के लिये खतरनाक साबित हो सकती हैं। एक अध्ययन के मुताबिक सुरक्षित समझी जाने वाली ‘बीपीए फ्री’ प्लास्टिक से प्रजनन सम्बन्धी समस्याएँ हो सकती हैं। इस तरह की प्लास्टिक को आमतौर पर बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिये भी सुरक्षित माना जाता है।

वर्ष 1999 में वैज्ञानिक पैट्रिका हंट (patricia hunt) ने अचानक ही इस चीज की खोज की थी कि बीमार मुक्त केमिकल भी खतरनाक है। उन्होंने पाया कि लैब में बीपीए केमिकल से साफ किये पिंजरे में रखी गई चुहिया के असामान्य क्रोमोसोम वाले अंडों में वृद्धि हो गई।

20 साल पहले छपा यह अध्ययन पूरा तरह योजनाबद्ध नहीं था। टीम ने अब फिर से नया अध्ययन किया। उसने जानबूझकर एक पिंजरे को उस बीपीए मुक्त केमिकल से संक्रमित किया, जिसे सुरक्षित माना जाता है। इसके बाद उन्होंने पाया कि अंडों और वीर्य दोनों को उत्पादन में समस्या आने लगी। यह अध्ययन जर्नल ‘करंट बायोलॉजी’ में छपा है।

टीम ने पाया कि बीपीए-मुक्त बोतल, कप, पिंजरे व अन्य सामान में भी यही समस्याएँ हैं। इस शोध से एक बार फिर से प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान की ओर ध्यान केन्द्रित किया है। वॉशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी की पैट्रिका हंट का कहना है, ‘हमने टूटे हुए पिंजरों के संक्रमण की समस्या को देखने की कोशिश की थी, लेकिन इस बार जो प्रभाव देखने को मिले हैं वह पहले से भी ज्यादा हैं।’

टीम ने यह भी पाया कि बच्चों के खिलौनों, चिकित्सा उपकरण और खाने की पैकिंग में इस्तेमाल किये जाने वाले बीपीए-मुक्त प्लास्टिक से कैंसर, प्रजनन और अन्य तरह के जोखिम बढ़ते हैं। शोध में यह बात भी सामने आई कि प्लास्टिक के जो प्रभाव चूहों पर देखने को मिले हैं, ठीक वैसे ही प्रभाव इंसानों पर भी हो सकते हैं।

टूटा पुराना प्लास्टिक घातक

शोधकर्ता हंट का कहना है कि लोगों को एक ही चीज पर ध्यान देना चाहिए कि उस उत्पाद में चाहे कोई भी केमिकल हो, लेकिन अगर वह कहीं से टूटा हुआ है या बहुत पुराना है, तो उसे सुरक्षित नहीं कहा जा सकता। वह कहती हैं कि प्लास्टिक की भारी माँग की वजह से निर्माता कम्पनियाँ इसे सुरक्षित बनाने के लिये नियमों को सख्त करने में आलस दिखा रही हैं।

इस तरह हुआ था शोध

वैज्ञानिक पैट्रिका हंट की लैब में एक पिंजरे में चुहिया को रखा गया था। एक दिन सफाईकर्मी ने इस पिंजरे को जिस डिटर्जेंट से साफ किया, उसमें बीपीए केमिकल था। करीब एक हफ्ते तक चुहिया पर नजर रखी गई तो पाया कि उसके हार्मोन में बदलाव हो रहे हैं। करीब 20 साल बाद फिर से किये गए अध्ययन में भी परिणाम अचानक ही सामने आये।

क्या है बीपीए

बीपीए (बिस्फेनोल-ए) के एक रसायन है। 1890 में पहली बार इसकी खोज हुई। मगर 1950 में यह महसूस किया गया कि इसका इस्तेमाल मजबूत व लचीले पॉली कार्बोनेट प्लास्टिक बनाने में हो सकता है। मगर इसके नुकसान के प्रमाण सामने आने के बाद निर्माताओं ने बीपीए-मुक्त उत्पाद बनाने की शुरुआत की।


TAGS

safe plastic numbers, safe plastic water bottles, is pet plastic safe, bpa free means, bpa free symbol, bpa free meaning in hindi, is bpa free plastic really safe, is tupperware bpa free, bpa free containers, bpa free baby bottles, bpa free bottled water, safe plastic numbers chart, Broken old plastic fatal, is petg plastic safe, Do you have to kill a horse if it breaks its leg?, Can you get mercury poisoning from a broken CFL bulb?, Why do horses die when they break a leg?, Can the acid in your stomach dissolve plastic?, safe plastic water bottles numbers, is plastic safe for food storage, Is BPA harmful?, Is Tupperware BPA free?, How do you avoid BPA?, Can BPA kill you?, What is BPA free symbol?, Which plastics are BPA free?, What are the symptoms of BPA?, Does plastic break down in your stomach?, Can Stomach acid dissolve razor blades?, Is BPA a carcinogen?, Is melted plastic toxic?, What happens if you eat burnt plastic?, Is plastic toxic?, Can Stomach acid dissolve a bone?, Can Stomach acid dissolve gold?, Can Stomach acid dissolve chewing gum?, eating plastic by accident, accidentally swallowed a piece of plastic, what happens if you eat plastic wrap, horse broken leg treatment, zorb ball deaths, dangers of broken fluorescent tubes, what happens if you eat plastic by accident, what happens if you eat melted plastic, what is bpa, why is bpa bad, bpa effects, bpa side effects, bpa estrogen, bpa free meaning in hindi, bpa free symbol, does bpa cause cancer, bpa studies, Bisphenol A, bisphenol a effects, bisphenol a structure, why is bpa bad, bpa estrogen, bisphenol a uses, bisphenol a pronounce, bpa side effects, bisphenol a epoxy resin, What is the safest water bottle?, What is the best BPA free water bottle?, Are smart water bottles BPA free?, which bottles are safe for drinking water, bpa free, Is BPA free plastic really safe?, Is BPA harmful to humans?, Is BPA Free harmful?, Should water bottles be BPA free?, Which plastic numbers are safe?, harmful effects of plastic on humans, harmful effects of plastic essay, harmful effects of plastic in points, harmful effects of plastic bags in points, 5 harmful effects of plastic bags, harmful effects of plastic on environment pdf, 10 points on harmful effects of plastic bags, plastic good or bad essay, What plastics are safe?, What plastics are dangerous?, What plastics to avoid?, Is number 5 plastic safe?, Is Tupperware plastic safe?, Can you get cancer from plastic?, What bottled water is the safest to drink?, Which type of plastic bottles are safe for drinking water?, How is plastic harmful to humans?, What is dangerous plastic?, Why plastic waste is harmful for the environment?, Which plastics are safe to reuse?, What harmful chemicals are in plastic?, What does BPA do to humans?.


Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading