टिहरी, भाग -2

15 Apr 2014
0 mins read
प्राकृतिक सौंदर्य को देखता
विभोर हो रहा हूँ
नव विहान के साथ
जल सतह पर
तैरता कोहरा ढॅंक लेता है
अपने आँचल में
मध्धम होती
निःशेष छवि काल की
कोहरा छंटने पर
दिखती हैं स्पष्ट रेखाएं
आधुनिक अभियांत्रिकी
कौशल की
मानव की अदम्य इच्छाशक्ति
आशा-विश्वास
अद्भुत-अकम्प संकल्प का
जीवंत उदाहरण 'टिहरी बाँध'
टिहरी जलाशय की छाती
चीरती चल रही 'स्पीड बोट'
में बैठा सोच रहा हूँ
इस अनंत जलनिधि के तल में
न जाने कितने संसार
विलुप्त हुए
कितनी अश्रु धाराएं
इसमें समाहित जल का
अभिन्न भाग बन
जन जन की
क्षुधा मिटाती हैं आज
प्रकाशमान करती हैं
असंख्य जीवन
नई टिहरी की ऊंचाई में
विस्थापित हुई
असंख्य डबडबाई आँखें
देखती होंगी
अपने डूबे हुए सपनों का संसार
वे सपने जो इतिहास बन चुके हैं
क्योंकि ऊंचाई से नीचे
देखना आसान होता है ना
उन डबडबाई आँखों में
झाँक कर देखें जरा
विस्थापन के प्राण तो
आज भी यहीँ बसते होंगे
कुछ तो ऐसा है
जो बुलाता है उन्हें और
उन अमिट यादों को अपनी ओर
इस जीवन में
जिन्हें बिसार भी तो नहीं सकते
विस्थापितों को तसल्ली हैं
आज वो खूबसूरत
'बुरांस' पुष्प के
बहुत ही निकट हैं
जल सतह पर झिलमिलाती
सूर्य रश्मियों की चमक
चमकाती रहेंगी अनंत तक
बनकर प्रभामंडल
पुरानी टिहरी का बलिदान
राष्ट्र निर्माण में
उसके योगदान को अमरत्व देंगी
कोई भी मुआवज़ा
किसी बलिदान को तो
कम नहीं ही कर सकता !!

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading