उपमहाद्वीप किसे कहते हैं (Subcontinent in English)

उपमहाद्वीप किसे कहते हैं (Subcontinent in English)

उपमहाद्वीप - (पुं.) (तत्.) - (उप+महा+द् वीप) किसी महाद् वीप का वह विस्तृत भू-क्षेत्र जो सामान्यत: तीन और से समुद्र से घिरा होता है ओर अपनी-अलग जैसी पहचान प्रकट करता है। जैसे: भारतीय उपमहाद् वीप जिसमें (भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश आदि आते हैं।) तु. महाद्वीप।