विलुप्त सरस्वती की फूट पड़ी जलधारा
22 September 2011


हिंदुस्तान में जिन सात नदियों की सबसे ज्यादा धार्मिक अहमियत मानी जाती है, उनमें एक है सरस्वती। लेकिन सरस्वती सिर्फ हमारी मान्यताओं में है, धरती पर नहीं। ऐसा माना जाता है कि वो हजारों साल पहले विलुप्त हो गयी थी। लेकिन अब राजस्थान के जैसलमेर से ये खुशखबरी आई है कि सरस्वती की धारा वहां फूट गयी है। इस बात पर भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर और इसरो जैसे वैज्ञानिक संगठनों ने मुहर लगायी है।
 

More Videos