Hand wash
Hand wash

अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छी आदतें

Author:
Published on
1 min read

हाथ धोने से हम स्वस्थ रह सकते हैं

हानिकारक जीवाणु और वायरस हमारे हाथ से चिपक सकते हैं। हाथ धोना ही संक्रमण के प्रसार को कम करने का एकमात्र सबसे अच्छा तरीका है. यह सभी के लिए एक अनिवार्य आदत होनी चाहिए!

कैसे करें

गर्म पानी से अपने गीले करें फिर गीले हाथों पर साबुन लगाएंअपने हाथ के आगे और पीछे, और उंगलियों के बीच 5 से 10 सेकंड के लिए रगड़ें चलते पानी के नीचे अपने हाथ अच्छी तरह से धोएंसाफ तौलिया से अपने हाथ पौंछें

कब करें!

.

खाँसते/ छींकते समय मुँह/ नाक ढकने से रोगों की रोकथाम होती है

खाँसते/ छींकते समय रूमाल का प्रयोग करें, यदि रूमाल नहीं है तो अपने मुँह और नाक को ढक लें, हवा से फैलने वाले फ्लू, क्षय रोग से बचा जा सकता है।http://www.mohfw.nic.in/health_awareness.html

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org