कितने TDS पर पानी पीना चाहिए

टीडीएस पानी में घुली हुई सभी चीजों को टीडीएस (टोटल डिसॉल्वर्ड सॉलिड्स) कहते हैं। इसमें सॉल्ट, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम, सोडियम, कार्बोनेट, क्लोराइड आदि आते हैं। RO  बेचने वाली कंपनियां भी किसी के घर में RO लगाने के पहले उस घर में सप्लाई होने वाले पानी का TDS चेक करती हैं। क्योंकि पानी का TDS ही यह बताता है कि वो पानी पीने लायक है कि नहीं ।  आज विज्ञान की बात में यूसर्क के वैज्ञानिक डॉक्टर भवतोष शर्मा बतायेगें  कि वाटर टीडीएस क्या होता है  और आपके स्वास्थ्य के लिए  टीडीएस कितना अच्छा होता है

India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org