गैर सरकारी संगठनों एवं मीडिया कर्मियों के लिये दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

Published on
1 min read


तारिख - 31 जुलाई - 01 अगस्त 2017
स्थान - राष्ट्रीय जल अकादमी, केन्द्रीय जल आयोग, पुणे


राष्ट्रीय जल अकादमी में “Training-Cum-Workshop on Water Resources Management” विषय पर 31 july – 01 August 2017 के दौरान गैर सरकारी संगठनों और मीडिया कर्मियों के लिये दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम सम्बन्धी प्रमुख बिन्दुएँ पृष्ठांकित (overleaf) हैं।

अनुरोध है कि आपके संगठन में जल क्षेत्र पर कार्य करने वाले कर्मियों को इस कार्यक्रम से लाभ उठाने हेतु यथाशीघ्र नामित करने का कष्ट करें। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु कोई भी प्रोग्राम शुल्क नहीं है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने की जानकारी संलग्न विवरणिका (program brochure, also available at our website) में दी गई है।

सम्पर्कडी एस चासकर
निदेशक-अभिकल्प एवं कार्यक्रम समन्वयक
फोन - 020-24381212/24380678
इमेल - nwa.mah@nic.in

अधिक जानकारी के लिये अटैचमेंट देखें।

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org