पानी के निजीकरण पर राष्‍ट्रीय बैठक

Published on
1 min read


भोपाल – 11 एवं 12 दिसंबर 2013

हमें आपको यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि मंथन अध्‍ययन केन्‍द्र जल क्षेत्र में सुधार संबंधी गतिविधियो पर जन पहल मध्‍यप्रदेश और पानी के निजीकरण विरोधी राष्‍ट्रीय प्‍लेटफार्म (National Platform Against Water Privatisation के साथ मिलकर आगामी 11 एवं 12 दिसंबर 2013 को भोपाल में एक राष्‍ट्रीय बैठक आयोजित कर रहा हैं।

बैठक का उद्देश्‍य पानी के निजीकरण एवं जल क्षेत्र में सुधार गतिविधियों की विभिन्न राज्‍यों और देशभर में स्थितियों को साझा कर उनका आंकलन एवं जिन इलाकों में ऐसा हो रहा है वहॉं इसके प्रतिरोध की रणनीति तैयार करना है। बैठक में मध्‍यप्रदेश के अलावा अन्‍य राज्‍यों के प्रतिनिधि भी आमंत्रित हैं।

अत: जो मित्र शामिल होना चाहते हैं,वे 11 और 12 दिसंबर की तिथियों को खाली रखें तथा अपने शामिल होने की सूचना देवें ताकि हमें आपकी व्‍यवस्‍था करने में सुविधा हो।

एजेण्‍डे की प्रति भी जल्दी ही भेजी जाएगी। कार्यक्रम का आधार पत्र संलग्‍न है।

सधन्‍यवाद

रेहमत / गौरव द्विवेदी

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org