फोटोग्राफी पर 5 दिवसीय वर्कशॉप

Published on


स्थान - सम्भावना इंस्टीट्यूट, कांगड़ा
तारीख - 1-5 अक्टूबर 2016


समाजिक मुद्दों पर काम कर रहे फोटोग्राफरों, कार्यकर्ताअों और शोधकर्ताअों के लिये सम्भावना इंस्टीट्यूट 1-5 अक्टूबर 2016 तक 5 दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला (वर्कशॉप) आयोजित करने जा रहा है। कार्यशाला का उद्देश्य सामाजिक मुद्दों की रिपोर्टिंग और दस्तावेजीकरण को नई विजुअल मीडिया द्वारा प्रभावी तरीके से पेश करने की तकनीक सिखाना है ताकि प्रभावित लोगों, आम आदमी, नीति निर्माताओं, राजनीतिज्ञों और नौकरशाहों तक इसे प्रभावशाली तरीके से पहुँचाया जा सके।

कार्यशाला का फोकस तकनीक/रणनीति और परिप्रेक्ष्य पर होगा। इसमें हिस्सा लेने वालों के लिये कई तरह के लेक्चर, सामूहिक संवाद, मैराथन सत्र होंगे जिसमें प्रतिभागियों और विशेषज्ञों के बीच सीधा संवाद होगा। फोटोग्राफरों पर वीडियो डॉक्यूमेंट्री और फोटोग्राफी अप्रोच कार्यशाला का हिस्सा होंगे।

कार्यशाला में प्रतिभागियों की विजुअल लिट्रेसी और फोटो एडिटिंग स्कील को बेहतर किया जाएगा। वे मुख्यधारा की मीडिया और वैकल्पिक मीडिया में अपने काम को बेहतर तरीके से पेश कर पाएँ, इसमें उनका मार्गदर्शन किया जाएगा।

शिक्षकों के बारे में

वर्कशॉप की फीस

अधिक जानकारी के लिये फोन या मेल करें
India Water Portal Hindi
hindi.indiawaterportal.org