FAQ- Water management in Apartment
भारत में अभी जल संरक्षण के लिये जनता की जागरूकता प्रारम्भिक अवस्था में है। घर खरीदते समय सामान्यतः व्यक्ति भवन निर्माता से पानी के सम्बन्ध में एक शुरुआती जानकारी भर लेता है, इसी प्रकार बिल्डर भी इस मुद्दे पर कभी गम्भीरता से विचार ही नहीं करते तो ग्राहक को कैसे बतायेंगे? इंडिया वाटर पोर्टल (www.indiawaterportal.org) ने इस मुद्दे पर आपके लिये कुछ सवाल एकत्रित किये हैं जिनकी मदद से आप मकान खरीदते समय पानी से सम्बन्धित उसकी भविष्य की योजनाओं और आपकी अन्य परेशानियों से बच सकते हैं… मकान खरीदते समय यह प्रश्न अवश्य पूछें, ताकि आप भी सुरक्षित हों, तथा बाकी लोगों विशेषकर बिल्डरों में जल संरक्षण और पुनर्भरण (Recycling) के प्रति जागरुकता का प्रसार हो…
निर्माणाधीन अपार्टमेंट में जलापूर्ति व्यवस्था1. बिल्डर के अनुमान के अनुसार उस अपार्टमेंट में पानी की कुल खपत कितनी होगी? 2
निर्माणाधीन अपार्टमेंट में जलापूर्ति व्यवस्था1. बिल्डर के अनुमान के अनुसार उस अपार्टमेंट में पानी की कुल खपत कितनी होगी? 2. पानी की मांग और आपूर्ति के बारे में किस आधार पर गणना की गई है? 3. बिल्डिंग में जलापूर्ति किस स्रोत के जरिये होने वाली है? 4. विभिन्न स्रोतों से मिलने वाले पानी की उपलब्धता के बारे में बिल्डर का अनुमान क्या है और वास्तविक स्थिति क्या है? 5. यदि जलापूर्ति की वर्तमान व्यवस्था असफ़ल होती है अथवा उसमें कोई समस्या आती है तब बिल्डर के पास उस समस्या का वैकल्पिक हल क्या है? 6. यदि पानी लेने की योजना नगर निगम या नगर पालिका से है, तो इलाके में उस पानी की उपलब्धता, क्वालिटी और निरन्तरता कैसी है? 7. यदि पानी की आपूर्ति टैंकर से हो रही है, तो वह टैंकर वाला पानी कहाँ से ला रहा है? 8. क्या इस पानी की आपूर्ति लम्बे समय तक चल सकेगी? 9. जो पानी सप्लाय किया जा रहा है, उसकी शुद्धता के बारे में क्या कोई जाँच की गई है?