स्वास्थ्य और स्वच्छता
भारत में सेनिटेशन की स्थिति भाग-2
ग्रामीण विकास केंद्रीय मंत्री श्री रघुवंश प्रसाद सिंहा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन वाटर एंड सेनिटेशन में बोलते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब जरूरत है कि मल, मूत्र और धोने आदि की क्रिया में इस्तेमाल किए गए जल को कृषि में पुनः इस्तेमाल किया जाए। इस संबंध में उंहोंने त्रिची द्वारा सेनिटेशन यूजर को 10 पैसे दिए जाने के उदाहरण की भी प्रशंसा की।
Part-2
Tags-Ground water, Rain water, Sanitation India